हरदोई: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में यातायात पुलिस की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ट्रक निकलवाने के एवज में रिश्वत ले रहा है. पुलिसकर्मी की रिश्वतखोरी का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरक्षी को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिश्वतखोरी का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके का बताया जा रहा है. दरअसल, यातायात पुलिस के सिपाही इंदल कुमार का बावन चुंगी पर ड्यूटी के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में आरक्षी इंदल कुमार एक ट्रक ड्राइवर से ट्रक निकलवाने के एवज में उससे रुपए ले रहा है और फिर उन रुपयों को अपनी जेब में रख रहा है. ड्यूटी के दौरान रिश्वतखोरी का यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरक्षी इंदल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी विजय कुमार राणा को सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 दिन पुराना है. क्षेत्राधिकारी की जांच में दोषी पाए जाने के बाद आरोपी आरक्षी इंदल कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस के आरक्षी इंदल कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरक्षी रिश्वत लेता नजर आ रहा है. इस वीडियो के संज्ञान में लेने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.