हरदोई: जिले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुके हैं. सड़क हादसे और चोरी मामले में सीज किए गए वाहनों पर पुलिस की हीलाहवाली के चलते सैकड़ों वाहन खड़े हैं. इनमें दो पहिया से लेकर चार पहिया और ट्रक भी शामिल हैं.
- हरदोई जिले के कोतवाली देहात का थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुका है.
- पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते सालों से खड़े वाहन कबाड़ में परिवर्तित हो चुके हैं.
- सड़क हादसों में दुर्घटनाग्रस्त, चोरी किए गए वाहन एवं अन्य गैरकानूनी तरीकों से इस्तेमाल होने वाले वाहन खड़े हैं.
- सालों से खड़े वाहनों का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है.
- निस्तारण न हो पाने से पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में अब कड़ा रुख अपनाते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है.
- पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन वाहनों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए.
- यदि वाहनों का कोई वारिस नहीं है तो उनकी नीलामी कराएं ताकि थाना परिसर को स्वच्छ बनाया जा सके.
काफी समय से वाहन थाना परिसरों में खड़े हैं. इन वाहनों के निस्तारण के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द इनका निस्तारण कराएं. साथ ही जो वाहन लावारिस हैं उनकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाए. ताकि थाना परिसर में जो जगह वाहनों ने घेर रखी है वह जगह खाली हो जाए और सभी थाना परिसरों को स्वच्छ बनाया जा सके.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक