ETV Bharat / state

हरदोई के थानों में खड़े वाहनों का होगा निस्तारण, एसपी ने दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस की लापरवाही के चलते थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुके हैं. इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहनों को निस्तारण और नीलामी के करने के आदेश दिए हैं.

खड़े वाहनों से थाना परिसर बना कबाड़ का अड्डा.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:34 PM IST

हरदोई: जिले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुके हैं. सड़क हादसे और चोरी मामले में सीज किए गए वाहनों पर पुलिस की हीलाहवाली के चलते सैकड़ों वाहन खड़े हैं. इनमें दो पहिया से लेकर चार पहिया और ट्रक भी शामिल हैं.

खड़े वाहनों से थाना परिसर बना कबाड़ का अड्डा.
सालों बीत जाने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने वाहन का न तो निस्तारण कराया है और न ही इनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है. इसके चलते पुलिस थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुका है. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहनों के मामलों पर निस्तारण और नीलामी के आदेश दिए हैं. लिहाजा अब थानों को आगामी समय में कबाड़ के रूप में खड़ी गाड़ियों से छुटकारा मिल सकता है.
  • हरदोई जिले के कोतवाली देहात का थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुका है.
  • पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते सालों से खड़े वाहन कबाड़ में परिवर्तित हो चुके हैं.
  • सड़क हादसों में दुर्घटनाग्रस्त, चोरी किए गए वाहन एवं अन्य गैरकानूनी तरीकों से इस्तेमाल होने वाले वाहन खड़े हैं.
  • सालों से खड़े वाहनों का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है.
  • निस्तारण न हो पाने से पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में अब कड़ा रुख अपनाते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है.
  • पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन वाहनों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए.
  • यदि वाहनों का कोई वारिस नहीं है तो उनकी नीलामी कराएं ताकि थाना परिसर को स्वच्छ बनाया जा सके.

काफी समय से वाहन थाना परिसरों में खड़े हैं. इन वाहनों के निस्तारण के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द इनका निस्तारण कराएं. साथ ही जो वाहन लावारिस हैं उनकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाए. ताकि थाना परिसर में जो जगह वाहनों ने घेर रखी है वह जगह खाली हो जाए और सभी थाना परिसरों को स्वच्छ बनाया जा सके.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

हरदोई: जिले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुके हैं. सड़क हादसे और चोरी मामले में सीज किए गए वाहनों पर पुलिस की हीलाहवाली के चलते सैकड़ों वाहन खड़े हैं. इनमें दो पहिया से लेकर चार पहिया और ट्रक भी शामिल हैं.

खड़े वाहनों से थाना परिसर बना कबाड़ का अड्डा.
सालों बीत जाने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने वाहन का न तो निस्तारण कराया है और न ही इनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है. इसके चलते पुलिस थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुका है. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहनों के मामलों पर निस्तारण और नीलामी के आदेश दिए हैं. लिहाजा अब थानों को आगामी समय में कबाड़ के रूप में खड़ी गाड़ियों से छुटकारा मिल सकता है.
  • हरदोई जिले के कोतवाली देहात का थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुका है.
  • पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते सालों से खड़े वाहन कबाड़ में परिवर्तित हो चुके हैं.
  • सड़क हादसों में दुर्घटनाग्रस्त, चोरी किए गए वाहन एवं अन्य गैरकानूनी तरीकों से इस्तेमाल होने वाले वाहन खड़े हैं.
  • सालों से खड़े वाहनों का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है.
  • निस्तारण न हो पाने से पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में अब कड़ा रुख अपनाते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है.
  • पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन वाहनों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए.
  • यदि वाहनों का कोई वारिस नहीं है तो उनकी नीलामी कराएं ताकि थाना परिसर को स्वच्छ बनाया जा सके.

काफी समय से वाहन थाना परिसरों में खड़े हैं. इन वाहनों के निस्तारण के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द इनका निस्तारण कराएं. साथ ही जो वाहन लावारिस हैं उनकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाए. ताकि थाना परिसर में जो जगह वाहनों ने घेर रखी है वह जगह खाली हो जाए और सभी थाना परिसरों को स्वच्छ बनाया जा सके.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

Intro:स्लग--हरदोई का यह थाना बना कबाड़ का अड्डा, सालों से खड़े वाहन हुए कबाड़ में तब्दील एसपी ने दिए निस्तारण के आदेश

एंकर-यूपी के हरदोई में पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते थाना परिसर कबाड़ का अड्डा बन चुके हैं दरअसल सड़क हादसे चोरी और सीज किए गए वाहनों के मामले में पुलिस की हीलाहवाली के चलते सैकड़ों वाहन खड़े हैं जिनमें 2 पहिया से लेकर 4 पहिया और ट्रक भी शामिल हैं रखरखाव के अभाव में खुले आसमान के पीछे सालों से खड़े यह वाहन कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं सालों बीत जाने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने ना तो इनका निस्तारण कराया है और ना ही इनकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है जिसके चलते पुलिस थाने कबाड़ में तब्दील हो चुकी गाड़ियों का अड्डा बन चुके हैं हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहनों के मामलों के डिस्पोजल और नीलामी के आदेश दिए हैं लिहाजा अब थानों को आगामी समय में कबाड़ के रूप में खड़ी गाड़ियों से छुटकारा मिल सकता है।


Body:vo--दर्जनों की संख्या में खड़े यह चौपहिया, दोपहिया और ट्रक जो आज के दौर में कबाड़ के रूप में तब्दील हो चुके हैं यह तस्वीरें हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना परिसर की है जो कबाड़ के रूप में तब्दील हो चुकी गाड़ियों का अड्डा बन चुका है कमोबेश या तस्वीरें जिले के सभी थानों की हैं जहां पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते सालों से खड़े यह वाहन कबाड़ में परिवर्तित हो चुके हैं। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से यहां वाहन खड़े हैं और कबाड़ नुमा शक्ल में तब्दील हो चुके हैं ऐसे में थाना कबाड घर बन चुका है दरअसल सड़क हादसों में दुर्घटनाग्रस्त, चोरी किए गए वाहन एवं अन्य गैरकानूनी तरीकों से इस्तेमाल होने वाले वाहन यहां पर खड़े हैं यह वाहन सालों से इसी तरह खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं लिहाजा इन वाहनों के ऊपर कई बरसात निकल चुकी हैं लेकिन इन वाहनों का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है कमोबेश यही हालत जिले के अन्य थानों की है जिले में हजारों की संख्या में वाहन पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते खड़े हैं जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाया है और सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि इन वाहनों का जल्द से जल्द निस्तारण कराएं और जो वाहन जिनका कोई बारिश नहीं है उनकी नीलामी कराएं ताकि थाना परिसर को स्वच्छ बनाया जा सके।
बाइट-- आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पिछले काफी समय से वाहन थाना परिसरों में खड़े हैं इन वाहनों के निस्तारण के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द इनका डिस्पोजल कराएं साथ ही जो वाहन लावारिस हैं उनकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि थाना परिसर में जो जगह वाहनों ने घेर रखी है वह जगह खाली हो जाए और सभी थाना परिसरों को स्वच्छ बनाया जा सके।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.