हरदोई: जिले से पुलिस की मानवता को पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई है. दरअसल हरदोई के पुलिस कप्तान को रात्रि गस्त के दौरान एक होटल से नौकरी कर घर वापस जाते हुए एक युवती रास्ते में अकेले मिली, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने लड़की से पूछताछ की और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर घर तक रोजाना छोड़ने के लिए होटल कर्मियों को निर्देश दिए. साथ ही लड़की को अकेले घर जाने को लेकर होटल मैनेजमेंट को कड़ी फटकार भी लगाई. सोशल मीडिया पर तत्कालीन पुलिस कप्तान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
होटल प्रबंधन को लगाई फटकार
देर रात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रात्रि में मीटिंग कर लौट रहे थे. रास्ते में बसंत लीला होटल में काम करने वाली एक युवती अपने घर वापस जाते समय जब उन्हें अकेले जाते मिली तो देर रात सुनसान रोड पर अकेले युवती के घर जाते समय उन्होंने उससे पूछताछ की. उसने बताया कि वह होटल में काम करती है और देर रात अपने घर वापस जा रही है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक लड़की को बुलाकर होटल ले गए और वहां होटल मैनेजमेंट को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने लड़की को रोजाना वाहन से उसके घर छोड़ने और उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश होटल मैनेजमेंट को दिए.
पुलिस कप्तान को मिल रही है वाहवाही
युवती को अकेले वापस घर जाने देने को लेकर एसपी ने होटल मैनेजमेंट को डांट लगाई और उसे घर छुड़वाया. सोशल मीडिया पर तत्कालीन पुलिस कप्तान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके सामने आने के बाद उन्हें तमाम वाहवाही मिल रही है. आपको बता दें कि यह वीडियो 2 दिसंबर की रात्रि 11 बजे का है. अगले ही दिन 3 दिसंबर को पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी का बतौर पुलिस कप्तान अंबेडकरनगर के लिए तबादला हो गया है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: नाजायज संबंध का विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक
हैदराबाद में चिकित्सक के साथ हुई दुष्कर्म और जिंदा जलाने की वारदात के बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संसद से सड़क तक हर तरफ बहस हो रही है. आधी आबादी को इंसाफ दिलाने के लिए तमाम संगठन और लोग प्रयासरत हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं. ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीरता को प्रदर्शित करने वाला हरदोई के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.