हरदोई: जिले में कटान की समस्या विगत लंबे समय से व्याप्त है. बरसात आते ही जिले के बिलग्राम इलाके में गंगा नदी उफान पर आ जाती हैं. नदी में जलस्तर बढ़ने से कई गांव इसकी चपेट में आ जाते हैं. इस वर्ष जिले में आये नवागंतुक जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बाढ़ग्रस्त इलाकों और बाढ़ चौकियों का जायजा लिया. उन्होंने इस बार ऐसे लोगों को चिन्हित करने के आदेश दिए थे, जिनका पूरा घर नदी में बह गया है. अभी तक ऐसे 33 लोगों को आवास बनाये जाने के लिए मुआवजा दिया जा चुका है.
जिलाधिकारी ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा बंधा बनाये जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. अगले वर्ष इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगा.
दरअसल, बरसात के दिन शुरू होते ही गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो जाती हैं और वे खतरे के साए में रहने को मजबूर हो जाते हैं. बाढ़ आते ही सिंचाई विभाग की ओर से बाढ़ और कटान से गांवों को बचाने के लिए गंगा की धारा को मोड़ने का काम शुरू किया गया था. बालू की बोरियों से गंगा की धारा पर काबू पाने की तैयारी की गई थी, लेकिन जिम्मेदारों की यह रणनीति काम नहीं आई और बीते 3 महीनों में सैकड़ों आशियाने गंगा की जद में आने से बह गए और लोग सड़कों पर आ गए हैं.
गंगा नदी के इस विकराल रूप के चलते सैकड़ों लोग दहशत में हैं तो बीते 3 से 4 दिनों में गंगा नदी का कटान इस कदर बढ़ता हुआ नजर आया है कि कटरी क्षेत्र के गांव में मौजूद लोगों के घरों के साथ ही रास्ते भी गंगा नदी में समा गए. सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों ने जानकारी दी कि जब तक यहां पर बंधे को नहीं बनाया जाएगा, तब तक कटान की समस्या जस की तस हर वर्ष ऐसे ही बनी रहेगी और लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना करते रहना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: हरदोई में लव जिहाद का मामला आया सामने, शादी का झांसा देकर बनाया बंधक
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गंगा किनारे के गांवों में बाढ़ चौकियां बनाकर लोगों को सहूलियत प्रदान करना शुरू कर दिया है. उनके खाने-पीने से लेकर उनके रहने का इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं तो अभी तक 15 हजार से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं.
12 करोड़ की लागत से यहां पर एक बंधे को बनाकर समस्या से निजात पाया जा सकता है. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. उम्मीद है कि अगले वर्ष तक बाढ़ की स्थिति पैदा होने से पहले इस बंधे का निर्माण करवा दिया जाएगा.
-अविनाश कुमार, जिलाधिकारी