हरदोई: जिले के युवा शुभम सिंह ने हाल ही में हुई एक अन्तर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर देश का और अपने जिले का परचम लहराया है. वहीं इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से करीब 56 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें शुभम के बनाये हुए ड्रोन को चुना गया और इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: जीवनदायिनी साबित हो रही डायल 100, एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
शुभम सिंह ने देश का लहराया परचम
शुभम सिंह शहर की कोयलबाग कॉलोनी में रहते हैं. जिनके पिता रामचंद्र अधिवक्तता हैं तो माता जिला महिला अस्पताल में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. शुभम ने हरिद्वार के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से अपना बीटेक मेकेनिकल ट्रेड से इसी वर्ष पूरा किया है. शुभम लंबे समय से ड्रोन और एयरक्राफ्ट पर शोध कर रहे थे और उनकी मेहनत का फल भी उन्हें आखिर मिल ही गया.
56 प्रतिभागियों में लाया प्रथम स्थान
दिल्ली में इंडियन कॉउंसिल ऑफ रोबोटिक्स एंड एयरक्राफ्ट के बैनर तले हुई तीन दिवसीय पांचवी अन्तर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स एंड एयरक्राफ्ट चैंपियनशिप में शुभम के बनाये गए ड्रोन ने सभी को आकर्षित कर लिया. जिसके लिए शुभम को अलग अलग देशों से आये करीब 56 रोबोटिक्स के प्रतिभागियों में से पहला स्थान प्राप्त हुआ.
युवाओं के प्रेरणा के स्रोत बने शुभम
इस अन्तर्राष्ट्ररीय प्रतियोगिता के विजेता होने के बाद शुभम ने अपने देश और जिले का नाम रोशन करने के साथ ही युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बन गए हैं. शुभम ने जानकारी दी कि उनका ये ड्रोन कोई खिलौना नहीं बल्कि एक हाईटेक ड्रोन है.
इसकी रेंज करीब 2.5 किलोमीटर की है और ये करीब 1 किलोमीटर की ऊंचाई तय कर सकता है. वहीं इसमें लगा कैमरा और जीपीएस सिस्टम भी बेहद कारगर है. बैटरी खत्म होने और रेंज से बाहर जाने के बाद भी ये ड्रोन किसी के हाथ नहीं आएगा, बल्कि सीधे अपने मालिक के पास ही आकर रूकेगा. इन्हीं विशेषताओं को देखते हुए इस ड्रोन को सेलेक्ट किया गया.
आज भारत में इस तरह के ड्रोन्स इस्तेमाल में तो लाये जा रहे हैं लेकिन इन्हें यहां बनाया नहीं जा रहा बल्कि इम्पोर्ट कराया जा रहा है. इस तरह के ड्रोन्स का बाजार में मूल्य करीब डेढ़ लाख रूपये है. जबकि इसकी लागत राशि महज 25 से 30 हज़ार ही है.
-शुभम सिंह, विजेता छात्र