हरदोई: जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले की तीन-चार गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. छह से अधिक लोगों को इस हादसे में मामूली चोटें लगीं हैं. काफिले में चल रही एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसा मल्लावां की फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ था. अखिलेश यादव हरपालपुर के ग्राम बैठापुर में रामचंद्र सिंह के पुत्र के वैवाहिक समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे हैं. इस हादसे में अखिलेश यादव को कुछ नहीं हुआ है, वह सुरक्षित हैं.
हरदोई जिले के थाना हरपालपुर के बैठापुर गांव में रामचंद्र सिंह के पुत्र के आशीर्वाद समारोह में शरीक होने आ रहे अखिलेश यादव का काफिला एक्सप्रेस वे से थाना मल्लावां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. फरहतनगर क्रॉसिंग पार करने के बाद एक सड़क हादसा घटित हो गया.
दरअसल, फ्लीट की गाड़ियां रफ्तार तेज होने के कारण आगे निकल चुकी थीं तभी पीछे की गाड़ियों ने साथ आने के लिए रफ्तार पकड़ी. इसके बाद आगे की एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे से आ रही तीन-चार गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इससे इन गाड़ियों पर सवार लोगों को चोटें लग गईं. उन्हें तत्काल साथ मे चल रही एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवा दिया गया. वहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अनिल कुमार यादव ने बताया कि आगे चल रही काफिले की एक गाड़ी में ब्रेक लगने की वजह से ये हादसा हुआ था. साथ ही फ्लीट की किसी भी गाड़ी के साथ कोई हादसा नही हुआ है. अखिलेश यादव की गाड़ी सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच गई है. हादसा फ्लीट के पीछे चल रही उन गाड़ियों में हुआ जो काफिले से पीछे छूट गईं थीं.
ये भी पढ़ेंः Cricketer दीपक चाहर की पत्नी से दस लाख की ठगी, पढ़िए पूरी खबर