ETV Bharat / state

हरदोई: मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने के साथ दिया जा रहा 10 रुपए में दो मास्क

कोरोना काल में जारी लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के आय के माध्यम बंद हो गए हैं. वहीं हरदोई डीएम की रणनीति के अनुसार आपदा में अवसर की नीति को अपनाते हुए रोजगार का सृजन भी हो रहा है.

Hardoi news
डीएम ने बनाई रणनीति.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:49 AM IST

हरदोई: जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी किए गए मास्क लगाए जाने के नियमों की अनदेखी करने वालों के ऊपर जिला प्रशासन का चाबुक चल रहा है. इसके अंतर्गत मास्क न लगाए जाने वालों के ऊपर 100 रुपये से 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. अब जिलाधिकारी ने एक अन्य मुहिम को शुरू कर दिया है. उन्होंने इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे मास्क को पांच रुपये के हिसाब से हर उस व्यक्ति को देने के निर्देश दिए हैं, जिसके ऊपर मास्क न पहनने को लेकर जुर्माना लगाया जा रहा है. साथ ही जुर्माने की राशि को भी इस समूह के खाते में भेज दिया जाएगा, जिससे इन महिलाओं को रोजगार मिल सके.

डीएम ने बनाई रणनीति

हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाए जाने के लिए एक रणनीति तैयार की है. इसके अंतर्गत जिले में चल रहे एक अभियान के माध्यम से इन महिलाओं को रोजगार हासिल हो सकेगा. दरअसल कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों पर नगर पालिका परिषद हरदोई ने मास्क न लगाने वालों के ऊपर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में पिछले चार माह से चल रहे इस अभियान में हजारों लोगों के चालान काटे गए और तकरीबन साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

अभी तक मास्क न लगाने वालों के ऊपर सौ से पांच सौ का जुर्माना लगाया जाता था व उनमें जागरूकता का प्रसार किया जाता था. वहीं अब पिछले दो माह से ऐसे लोगों के ऊपर जुर्माना लगाने के साथ ही नगर पालिका के जिम्मेदार 10 रुपये में 2 मास्क भी उपलब्ध करा रहे हैं. ये वही मास्क हैं, जिन्हें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा है.

अभी तक एक लाख से अधिक मास्क बेचे गए

विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान स्वयं सहायता समूह महिलाओं को स्वावलम्बी बनाए जाने के उद्देश्य से संचालित है. इस महामारी के दौर में जिला प्रशासन हरदोई ने इन महिलाओं को रोजगार देने के लिए मास्क इत्यादि बनाये जाने का कार्य सौंपा था. अभी तक दो माह में इन समूहों की महिलाओं द्वारा करीब एक लाख से अधिक मास्क बना कर बेचे जा चुके हैं. इससे पांच लाख तक का मुनाफा इन महिलाओं को मिला है. वहीं नगर पालिका ने भी पिछले चार माह में मास्क न लगाने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों से तकरीबन 6 लाख 50 हजार का जुर्माना वसूल किया है.

मास्क से हुई कमाई स्वयं सहायता समूह के बैंक खातों में डाली गई

नगर पालिका परिषद हरदोई के अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिशाषी अधिकारियों को इन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए मास्क उपलब्ध करवा दिए गए हैं. इन्हें नगर पालिका के जिम्मेदार जुर्माना लगाने वाले लोगों में बेचने का काम कर रहे हैं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. अधिशासी अधिकारी ने कहा कि चार माह में जहां जुर्माने से साढ़े छह लाख की कमाई हुई, तो दो माह में मास्क बेचने से 5 लाख तक की धनराशि स्वयं सहायता समूहों के खातों में भी डाली गई है. इससे गरीब महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेंगी.

हरदोई: जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी किए गए मास्क लगाए जाने के नियमों की अनदेखी करने वालों के ऊपर जिला प्रशासन का चाबुक चल रहा है. इसके अंतर्गत मास्क न लगाए जाने वालों के ऊपर 100 रुपये से 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. अब जिलाधिकारी ने एक अन्य मुहिम को शुरू कर दिया है. उन्होंने इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे मास्क को पांच रुपये के हिसाब से हर उस व्यक्ति को देने के निर्देश दिए हैं, जिसके ऊपर मास्क न पहनने को लेकर जुर्माना लगाया जा रहा है. साथ ही जुर्माने की राशि को भी इस समूह के खाते में भेज दिया जाएगा, जिससे इन महिलाओं को रोजगार मिल सके.

डीएम ने बनाई रणनीति

हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाए जाने के लिए एक रणनीति तैयार की है. इसके अंतर्गत जिले में चल रहे एक अभियान के माध्यम से इन महिलाओं को रोजगार हासिल हो सकेगा. दरअसल कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों पर नगर पालिका परिषद हरदोई ने मास्क न लगाने वालों के ऊपर जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में पिछले चार माह से चल रहे इस अभियान में हजारों लोगों के चालान काटे गए और तकरीबन साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

अभी तक मास्क न लगाने वालों के ऊपर सौ से पांच सौ का जुर्माना लगाया जाता था व उनमें जागरूकता का प्रसार किया जाता था. वहीं अब पिछले दो माह से ऐसे लोगों के ऊपर जुर्माना लगाने के साथ ही नगर पालिका के जिम्मेदार 10 रुपये में 2 मास्क भी उपलब्ध करा रहे हैं. ये वही मास्क हैं, जिन्हें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा है.

अभी तक एक लाख से अधिक मास्क बेचे गए

विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान स्वयं सहायता समूह महिलाओं को स्वावलम्बी बनाए जाने के उद्देश्य से संचालित है. इस महामारी के दौर में जिला प्रशासन हरदोई ने इन महिलाओं को रोजगार देने के लिए मास्क इत्यादि बनाये जाने का कार्य सौंपा था. अभी तक दो माह में इन समूहों की महिलाओं द्वारा करीब एक लाख से अधिक मास्क बना कर बेचे जा चुके हैं. इससे पांच लाख तक का मुनाफा इन महिलाओं को मिला है. वहीं नगर पालिका ने भी पिछले चार माह में मास्क न लगाने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों से तकरीबन 6 लाख 50 हजार का जुर्माना वसूल किया है.

मास्क से हुई कमाई स्वयं सहायता समूह के बैंक खातों में डाली गई

नगर पालिका परिषद हरदोई के अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिशाषी अधिकारियों को इन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए मास्क उपलब्ध करवा दिए गए हैं. इन्हें नगर पालिका के जिम्मेदार जुर्माना लगाने वाले लोगों में बेचने का काम कर रहे हैं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. अधिशासी अधिकारी ने कहा कि चार माह में जहां जुर्माने से साढ़े छह लाख की कमाई हुई, तो दो माह में मास्क बेचने से 5 लाख तक की धनराशि स्वयं सहायता समूहों के खातों में भी डाली गई है. इससे गरीब महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.