हरदोई: शहर की कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को जमकर कोसा. सपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. साथ ही आवारा गोवंश किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं.
सरकार पूरी तरीके से विफल हो चुकी है .किसी भी हित में काम नहीं कर पा रही है ऐसे में वह लोग सड़क पर उतरे हैं .अगर सरकार नई स्थितियों को नहीं सुधारा तो वह लोग सड़कों पर उतरेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.
समाजवादी पार्टी का जोरदार धरना प्रदर्शन-
- समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया.
- इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
- सपा नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार और केंद्र में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है.
- कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरेआम हत्याएं लूट डकैती और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं.
- गौशालाओं में भूख से गोवंश की मौत हो रही है.
- सरकार पूर्ण रूप से विफल साबित हो चुकी है.
पढे- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों को किया गया सम्मानित
धोबिया आश्रम को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए प्रशासन ने शुरू की कवायद