हरदोई :सावन में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यात्रा के रास्ते पर मिलने वाले सभी मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी है. सभी अनुज्ञापियों (दुकानदार) को निर्देश दिए गए हैं कि सावन के इस महीने में 22 जुलाई व 29 जुलाई तथा 5 और 12 अगस्त को पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी. जिससे न तो श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी आये और न कोई विवाद हो. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने के आदेश जारी किए हैं.
प्रशासन ने दिये खास निर्देश -
- कावड़ यात्रा के पथ पर पड़ने वाले समस्त देशी-विदेशी बियर एवं भांग के की बिक्री पर रोक लगाई गयी है.
- सावन के इस महीने में 22 जुलाई व 29 जुलाई तथा 5 और 12 अगस्त को पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी.
- श्रद्धालुओं को किसी तरह की न तो कोई परेशानी आये और न कोई विवाद खड़ा हो.
- जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को सभी दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं
- आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.
सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले समस्त मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं साथ ही इसका अनुपालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.
-पुलकित खरे ,जिलाधिकारी, हरदोई