हरदोईः उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में शनिवार को आरटीओ लखनऊ आरपी द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही अनलॉक में कार्यालय के अंदर सुरक्षा और बचाव के इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डग्गामार वाहनों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की बात कही. वहीं आरपी द्विवेदी के आगमन से जिले के आरटीओ विभाग में खलबली मची रही.
एआरटीओ दफ्तर में निरीक्षण के दौरान आरपी द्विवेदी ने वहां काम कराने आये लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान बिना मतलब खड़े मिले लोगों को कार्यालय परिसर से बाहर भगा दिया गया. वहीं आरपी द्विवेदी ने लाइसेंस बनवाने और वाहनों का फिटनेस चेक के लिए आये लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़या और जिम्मेदार अफसरों को इस ओर ध्यान दिए जाने की नसीहत भी दी.
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए कहीं भी किसी भी प्रकार की ऊंच-नीच सामने नहीं आनी चाहिए. अन्यथा संबंधित के खिलाफ सीधे कठोर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उनके द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान कुछ खास कमियां देखने को नहीं मिलीं और उन्होंने सभी गतिविधियों को सही ही करार दिया.
हरदोई जिले में भी जमीन मिलते ही ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी. इस ट्रैक के बनने से फर्जी लाइसेंस बनाए जाने जैसे काले कामों पर अंकुश लग सकेगा. टेस्ट करते वक्त ये ट्रैक ऑटोमैटिकली परिणाम सामने ले आएंगे. ये परिणाम सिर्फ हरदोई में ही नहीं बल्कि मुख्यालय पर भी अपने आप दर्ज हो जाएंगे. इससे किसी भी प्रकार का कोई हेर फेर नहीं हो सकेगा.