हरदोई: मामला कोतवाली शाहाबाद इलाके के ताजपुरा खिन्नी टोला मोहल्ले का है. जहां नकाबपोश बदमाशों ने महिला और बच्चों को बंधक बनाया. फिर लूटपाट कर के लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गये. मौके पर स्थानीय पुलिस अधिकारी जाचं के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें- हरदोई: छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, चाचा की पीट-पीटकर हत्या
लाखों की नकदी और जेवर की डकैती
ताजपुरा खिन्नी टोला मोहल्ले में रहने वाले अखलाक के घर में बीती रात मकान में सीढ़ी लगाकर नकाबपोश बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए. गृहस्वामी के मुताबिक वह बिजनेस के सिलसिले में बरेली गए थे. अखलाक की पत्नी तरन्नुम को तमंचा दिखाकर अपने कब्जे में कर लिया. मोबाइल छीन लिया. पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में रखी 400 ग्राम सोने के ज्वेलरी, 4 लाख 62 हजार की नकदी की डकैती की.
खाया खाना और लूटा लाखों के गहने
लाखों की नकदी और जेवर की डकैती के बाद बदमाशों ने घर में रखा खाना भी खाया. एक घंटे की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश चलते बने. घटना के बाद गृहस्वामी की पत्नी ने पति को सूचना दी. पति ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. वहीं पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले में जांच कर रहे हैं.
कोतवाली शाहाबाद इलाके में एक घर में बच्चों और महिला को बंधक बनाकर ज्वैलरी और नकदी लूट की घटना हुई है . इसको लेकर टीम गठित कर दी गई है. साथ ही मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है . जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक