हरदोई: बीते कई महीनों से अमृत योजना के तहत चल रहे पाइपलाइन के काम के कारण लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. योजना के तहत पड़ने वाली पाइप लाइन के चलते जिले की सभी गलियों और सड़कों में खुदाई का काम चल रहा है. इससे आवागमन बाधित हो रहा है.
जल निगम ने खोदी सड़कें
- अमृत योजना के तहत पड़ने वाली पाइप लाइन का एरिया करीब डेढ़ सौ किलोमीटर से अधिक का है.
- इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल निगम जोरों शोरों से जुटा हुआ है.
- इसका काम करीब एक से डेढ़ वर्ष से चल रहा है, तो नवंबर 2020 तक कार्यों को पूरा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
- शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक की सड़कें खुदी पड़ी हुई हैं.
- इससे पूरे शहर में धूल-मिट्टी का माहौल व्याप्त हो गया है.
- इससे राहगीरों से लेकर सड़क के किनारे बने घरों में रहने वाले लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
- बरसात के मौसम में यहां जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है.
- ऐसे में तमाम संक्रामक रोग भी लोगों को अपनी चपेट में लेने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: किसानों के जीवन में खुशहाली ला रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
आगामी नवंबर 2020 तक काम को पूरा कर दिया जाएगा. दिसंबर तक सभी जिले के आठों जोन में चल रहे काम को पूर्ण रूप से टेस्टिंग आदि करने के बाद खत्म कर दिया जाएगा. इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा. हालांकि तब तक लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा.
-अरविंद कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता, जल निगम