हरदोई: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश का उपचार कराके जेल भेज दिया गया.
फरार चल रहा बदमाश हुआ गिरफ्तार
- कस्बा कछौना के रहने वाले अरविंद गुप्ता उर्फ छुन्ना के आने की सूचना पुलिस को मिली.
- पुलिस ने कमालपुर गढ़ी के पास हाईवे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी.
- बाइक सवार युवक को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने उसका पीछा किया और पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की. बदमाश के पैर में गोली लग गई.
- बदमाश के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
हत्या के मामले में चल रहा था फरार
- यह बदमाश पिछले 5 साल पूर्व एक महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहा था.
- इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा था.
- इसके खिलाफ कछौना और उसके आसपास के थानों में 7 मामले दर्ज किए गए थे.
- पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा और एक बाइक बरामद की है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: वर्दीधारी बाइक सवार ने वृद्ध को बनाया शिकार, 11 हजार 6 सौ रुपये लेकर हुआ फरार