हरदोई: जिले की तहसील संडीला में लेखपाल के पद पर अपनी तैनाती के दौरान राजस्व निरीक्षक ने नगर पालिका की जमीन को ग्राम सभा की जमीन में दर्ज कर अपात्रों को जमीन का पट्टा कर दिया था. मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की थी. शिकायत के बाद प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई थी. जांच में दोषी पाए जाने के बाद प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अविधिक ढंग से नगर पालिका की भूमि को अपात्रों को पट्टा किए जाने का यह मामला हरदोई जिले के थाना कछौना इलाके का है. दरअसल, वर्तमान समय में राजस्व निरीक्षक के पद पर बिलग्राम में तैनात रमाकांत शुक्ला वर्ष 2018 में संडीला तहसील के अंतर्गत कछौना के गांव पर पतसेनी में तैनात थे. रमाकांत शुक्ला ने कछौना नगर पंचायत की भूमि को अविधिक ढंग से ग्राम पंचायत की जमीन में दर्ज कर लिया और उस जमीन को अपात्रों को पट्टा कर दिया था.
पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी. जिलाधिकारी ने जब इस मामले की जांच एसडीएम संडीला मनोज श्रीवास्तव से कराई. जांच में राजस्व निरीक्षक रमाकांत शुक्ला दोषी पाए गए, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कोतवाली कछौना में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि वर्तमान समय में राजस्व निरीक्षक रमाकांत शुक्ला हरदोई में रहते हैं. वर्ष 2018 में वह कछौना में लेखपाल के पद पर तैनात थे. उन्होंने अपनी तैनाती के दौरान नगर पालिका की जमीन को ग्राम सभा की जमीन में दर्ज कर दिया था और उसे अपात्रों को पट्टा कर दिया था. शिकायत के बाद मामले की जांच कराई गई और जांच में दोषी पाए जाने पर प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया. राजस्व निरीक्षक रमाकांत शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.