हरदोई: जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के बाद मंगलवार को मंदिरों के कपाट खोले गए. यहां प्राचीन हरदोई बाबा मंदिर के कपाट भी खोल दिए गए और श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. सरकार की तरफ से जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक सैनिटाइजेशन के बाद श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद ही उन्हें मंदिर परिसर में दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया. श्रद्धालुओं ने दर्शन करते हुए कोरोना संकट खत्म करने की भगवान से प्रार्थना की.
ढाई महीने से लॉकडाउन में बंद पड़े धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खुल गए. जिले में भी प्राचीन हरदोई बाबा मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. जिसके बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां श्रद्धालुओं को पहले सैनिटाइज कराया जा रहा है और मंदिर परिसर में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है. ऐसे में कोई भी कोरोना संदिग्ध मिलने पर उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी जाएगी.
बता दें कि हरदोई बाबा मंदिर अति प्राचीन मंदिर है. हरदोई बाबा को हरदोई के कुल देवता के रूप में माना जाता है. यहां पर अनेक देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं. पुरानी मान्यता है कि हरदोई बाबाजी की विभूति लगाने से हर समस्या का निराकरण हो जाता है और भक्तों के बिगड़े काम बन जाते हैं. यहां पर हर सोमवार और शुक्रवार को मेले का आयोजन होता था. हिंदू हों या मुस्लिम सभी इस मंदिर में अपनी आस्था रखते हैं.
इस बारे में मंदिर के महंत प्राची दीक्षित ने बताया कि आज 80 दिन के बाद मंदिर के कपाट खुले हैं. कोविड-19 के नॉर्म्स के तहत प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है. भक्तों को सैनिटाइज कराने के साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. भक्त मंदिर परिसर में भगवान के दर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान घाटे में आया बिजली विभाग, 10 करोड़ से अधिक के घाटे का अनुमान