हरदोई: जिले में ईद की नमाज घरों में रह कर अदा किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी से घरों में रह कर नियमों का पालन करने की अपील की है. बेवजह बाहर निकलने पर जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है, इसलिए सरकार और शासन के निर्देशों के अनुसार सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करें. वहीं बेवजह घरों से बाहर निकल कर अपनी जान जोखिम में न डाले. मरकज के प्रेसिडेंट मोहम्मद खालिद ने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए और लोगों के हितार्थ ही इस प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं. मस्जिद, मदरसों और मरकज आदि में तय नियमों के अनुसार चिन्हित किये गए पांच लोग ही नमाज अदा करेंगे.
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने इस मामले की विधिवत जानकारी दी और नियमों को बताया. उन्होंने कहा कि ईद में सभी को घरों में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसकी देख-रेख करने के लिए ईद के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी, जिससे कि कोई भी बेवजह मनमाने तरीके से बाहर न निकलने पाए. वहीं नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए अपने इष्ट मित्रों और करीबियों से फोन और वीडियो कॉल के जरिये मुखातिब होने की सलाह दी.