ETV Bharat / state

हरदोई: संडीला नगर पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामा - hardoi news

संडीला नगर पालिका की बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया. सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका में कई कार्यों में बड़े घोटाले की आशंका है, जिसके लिए आय-व्यय का ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है.

सभासदों ने किया हंगामा.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:23 PM IST

हरदोई: काफी समय बाद आयोजित हुई सण्डीला नगरपालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. सदन में रखे गए बजट में आय-व्यय का ब्यौरा न देने को लेकर सभासदों ने जमकर हंगामा काटा. हालांकि बाद में 28 करोड़ 83 लाख का बजट पास कर दिया गया. वहीं बिफरे सभासदों ने शासन में नगर पालिका अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत करने की बात कही है.

सभासदों ने किया हंगामा.

क्या है मामला-
⦁ संडीला में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया.
⦁ इस दौरान चेयरमैन रईस अंसारी और सभासदों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई.
⦁ काफी देर तक चले हंगामे के बाद चेयरमैन ने 28 करोड़ 98 लाख आय और 28 करोड़ 83 लाख व्यय के बजट सहित एजेंट के सभी 16 बिंदुओं को सदन से पास घोषित कर दिया.
⦁ बजट पर सभासद वोटिंग की मांग करते रहे, लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया.

अध्यक्ष का कहना है कुछ ही सदस्य विरोध में थे, बाकी सदस्यों ने लिखित में सहमति दी है. वहीं सदस्यों का कहना है पालिका नियमावली के विरुद्ध एजेंडा पास किया गया है.

हरदोई: काफी समय बाद आयोजित हुई सण्डीला नगरपालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. सदन में रखे गए बजट में आय-व्यय का ब्यौरा न देने को लेकर सभासदों ने जमकर हंगामा काटा. हालांकि बाद में 28 करोड़ 83 लाख का बजट पास कर दिया गया. वहीं बिफरे सभासदों ने शासन में नगर पालिका अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत करने की बात कही है.

सभासदों ने किया हंगामा.

क्या है मामला-
⦁ संडीला में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया.
⦁ इस दौरान चेयरमैन रईस अंसारी और सभासदों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई.
⦁ काफी देर तक चले हंगामे के बाद चेयरमैन ने 28 करोड़ 98 लाख आय और 28 करोड़ 83 लाख व्यय के बजट सहित एजेंट के सभी 16 बिंदुओं को सदन से पास घोषित कर दिया.
⦁ बजट पर सभासद वोटिंग की मांग करते रहे, लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया.

अध्यक्ष का कहना है कुछ ही सदस्य विरोध में थे, बाकी सदस्यों ने लिखित में सहमति दी है. वहीं सदस्यों का कहना है पालिका नियमावली के विरुद्ध एजेंडा पास किया गया है.

Intro:एंकर-- हरदोई में संडीला नगर पालिका की काफी समय बाद आयोजित हुई सण्डीला नगरपालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सदन में रखे गए बजट में आय व्यय का ब्यौरा न देने पर सभासदों ने जमकर हंगामा काटा। हालांकि बाद में 28 करोड़ 8300000 का बजट पास कर दिया गया लेकिन बिफरे सभासदों ने शासन में नगर पालिका अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत करने की बात कही है ।Body:Vo-- हरदोई के संडीला में नगर पालिका संडीला की आयोजित बोर्ड की बैठक में काफी हंगामा हुआ इस दौरान चेयरमैन रईस अंसारी और सभासदों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। काफी देर चले हंगामे के बाद चेयरमैन ने 28 करोड़ 98 लाख आय और 28 करोड़ 83 लाख व्यय के बजट सहित एजेंट के सभी 16 बिंदुओं को सदन से पास घोषित कर दिया। जबकि सदन में एक एक बिंदुओं पर चर्चा की जानी चाहिए थी। बजट पर सभासद वोटिंग की मांग करते रहे मगर उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया। अध्यक्ष का कहना था कुछ सदस्य ही विरोध में थे बाकी सदस्यों ने लिखित में सहमति दी है। सदस्यों का कहना था पालिका नियमावली के विरुद्ध एजेंडा पास किया गया है। ज़ोरदार हंगामें के बीच सभी बिंदुओं को पास घोषित कर अध्यक्ष ने बैठक स्थगित कर दी।
बाइट--महेंद्र सोनी सभासद
बाइट--मुईद अहमद सभासद
बाइट--मो0 रइस अंसारी चेयरमैन नगर पालिका परिषद संडीलाConclusion:Voc-- नगरपालिका बोर्ड की बैठक में हुए हंगामे के बाद नगरपालिका सदस्य दो धड़ों में बंट गए हैं। सभासदों का एक धड़ा चेयरमैन के पक्ष में है जबकि दूसरा धड़ा पुरज़ोर विरोध कर रहा है। आज मनमाने ढंग से पास किये गए एजेंडे के खिलाफ सभासद शासन में शिकायत करेंगे। सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका में नाला सफाई सहित कई कार्यों में बड़े घोटाले की आशंका है। जिसके लिए आय व्यय का ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है। बहरहाल नाराज सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष की शासन में शिकायत करने की बात कही है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.