हरदोई: जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शासन के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस ने शराब और राशन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध रूप से कमाई हुई संपत्ति को पुलिस और प्रशासन ने कुर्क कर लिया साथ ही कुर्क की गई संपत्ति नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों और राशन माफियाओं में हड़कंप का माहौल है.
दरअसल, इसके पहले भी पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों और राशन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी, जहां इनकी अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को पुलिस और प्रशासन ने कुर्क कर दिया था. वहीं गुरुवार को पुलिस ने माफियाओं की तकरीबन 64 लाख की संपत्ति को कुर्क कर नोटिस बोर्ड लगा दिया है.
गुरुवार को कोतवाली बेनीगंज इलाके में शराब माफिया विकास गुप्ता और कोतवाली देहात इलाके में राशन माफिया बृजेंद्र गुप्ता और सुनील गुप्ता के खिलाफ संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर इन माफियाओं की संपत्ति को कुर्क किया गया है. इसके तहत बेनीगंज में विकास गुप्ता की करीब 30 लाख रुपए की जमीन और राशन माफिया बृजेंद्र गुप्ता और सुनील गुप्ता की 34 लाख रुपए की जमीन को कुर्क किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि जिले में कुछ माफिया चिन्हित किए गए थे. कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में शराब माफिया विकास गुप्ता और राशन माफिया बृजेंद्र गुप्ता और सुनील गुप्ता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. इसके तहत अवैध रूप से कमाई गई इनकी संपत्तियों को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कुर्क किया गया है. इनमें विकास गुप्ता की 30 लाख रूपए की संपत्ति और बृजेंद्र गुप्ता और सुनील गुप्ता की 34 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो रोकने-टोकने के बाद ठोकेंगे: विहिप