ETV Bharat / state

इलाज में लापरवाही से गर्भवती की मौत, जांच में नर्सिंग होम निकला फर्जी

हरदोई जिले में इलाज में लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. स्वास्थ्य महकमे की जांच में नर्सिंग होम निकला फर्जी. अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को स्वास्थ्य महकमे ने सील कर दिया है.

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:14 AM IST

etv bharat
महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन

हरदोई: जिले में अनाधिकृत रूप से चल रहे एक नर्सिंग होम स्टाफ की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि, गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां तैनात स्टाफ नर्स ने महिला को नर्सिंग होम ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन महिला को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे. जहां उसका ऑपरेशन किया गया. इस दौरान महिला की हालत बिगड़ी तो नर्सिंग होम स्टाफ परिजनों के साथ उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. इसके बाद नर्सिंग होम स्टाफ महिला को वहां छोड़कर फरार हो गया. जहां महिला की मौत हो गई.

etv bharat
महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन

जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की. इसके बाद सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों ने अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी की. इस दौरान नर्सिंग होम संचालक स्टाफ समेत फरार हो गया. स्वास्थ्य महकमे और प्रशासनिक टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम के संचालक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया.

इलाज में लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के पूराहाता के रहने वाले राहुल की पत्नी मीनाक्षी (25) गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन मीनाक्षी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचे. महिला के पति के मुताबिक, सीएचसी पर तैनात इंदु नाम की स्टाफ नर्स ने उसे मीनाक्षी को बालाजी नर्सिंग होम सांडी रोड ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन मीनाक्षी को लेकर बालाजी नर्सिंग होम पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन किया. इस दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी तो नर्सिंह होम स्टाफ ने महिला को वहां से ले जाने के लिए कहा. परिजनों ने जब विरोध किया तो अस्पताल संचालक खुद अपनी गाड़ी से महिला और उसके परिजनों लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और उन्हें वहां छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य महकमे से की.


अनाधिकृत रूप से चल रहा था नर्सिंग होम


शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरे मामले की जांच की तो सांडी कस्बे में संचालित बालाजी नर्सिंग होम फर्जी निकला. जांच में पता चला कि नर्सिंग होम अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहा था, जिसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने नर्सिंग होम पर छापा मारा. लेकिन, नर्सिंग होम संचालक और वहां का पूरा स्टाफ फरार हो गया. स्वास्थ्य महकमे ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्वास्थ्य महकमे की तहरीर पर पुलिस ने नर्सिंग संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. स्वास्थ्य महकमे का दावा है कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हो रहा था, जिसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. महिला की मौत के बाद प्रशासनिक अमले के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान अस्पताल संचालक मौके पर नहीं मिले. इस मामले में अस्पताल को सील कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज करा कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

--- डॉ. स्वामी दयाल, एडिशनल सीएमओ

हरदोई: जिले में अनाधिकृत रूप से चल रहे एक नर्सिंग होम स्टाफ की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि, गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां तैनात स्टाफ नर्स ने महिला को नर्सिंग होम ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन महिला को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे. जहां उसका ऑपरेशन किया गया. इस दौरान महिला की हालत बिगड़ी तो नर्सिंग होम स्टाफ परिजनों के साथ उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. इसके बाद नर्सिंग होम स्टाफ महिला को वहां छोड़कर फरार हो गया. जहां महिला की मौत हो गई.

etv bharat
महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन

जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की. इसके बाद सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों ने अनाधिकृत रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर छापेमारी की. इस दौरान नर्सिंग होम संचालक स्टाफ समेत फरार हो गया. स्वास्थ्य महकमे और प्रशासनिक टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम के संचालक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया.

इलाज में लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के पूराहाता के रहने वाले राहुल की पत्नी मीनाक्षी (25) गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन मीनाक्षी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचे. महिला के पति के मुताबिक, सीएचसी पर तैनात इंदु नाम की स्टाफ नर्स ने उसे मीनाक्षी को बालाजी नर्सिंग होम सांडी रोड ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन मीनाक्षी को लेकर बालाजी नर्सिंग होम पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन किया. इस दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी तो नर्सिंह होम स्टाफ ने महिला को वहां से ले जाने के लिए कहा. परिजनों ने जब विरोध किया तो अस्पताल संचालक खुद अपनी गाड़ी से महिला और उसके परिजनों लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और उन्हें वहां छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य महकमे से की.


अनाधिकृत रूप से चल रहा था नर्सिंग होम


शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरे मामले की जांच की तो सांडी कस्बे में संचालित बालाजी नर्सिंग होम फर्जी निकला. जांच में पता चला कि नर्सिंग होम अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहा था, जिसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने नर्सिंग होम पर छापा मारा. लेकिन, नर्सिंग होम संचालक और वहां का पूरा स्टाफ फरार हो गया. स्वास्थ्य महकमे ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्वास्थ्य महकमे की तहरीर पर पुलिस ने नर्सिंग संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. स्वास्थ्य महकमे का दावा है कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हो रहा था, जिसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. महिला की मौत के बाद प्रशासनिक अमले के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान अस्पताल संचालक मौके पर नहीं मिले. इस मामले में अस्पताल को सील कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज करा कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

--- डॉ. स्वामी दयाल, एडिशनल सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.