हरदोई: जिले में सड़क हादसे में पीआरडी जवान और मनरेगा कर्मी की मौत हो गई. दरअसल स्कूटी सवार मनरेगा कर्मी के घर वापस लौटते समय लकड़ी भरी ट्रैक्टर-ट्राली से स्कूटी की टक्कर हो गई. घटना में मनरेगा कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर थाने जा रहे थे, तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसके चलते लकड़ी के नीचे दबकर एक पीआरडी जवान की मौत हो गई. तो वहीं एक सिपाही घायल हो गया.
सड़क हादसे में मनरेगा कर्मी और पीआरडी जवान की मौत का यह मामला जिले के थाना सांडी इलाके का है. दरअसल कोतवाली शहर इलाके के बगिया पुरवा के रहने वाले सुभाष राठौर विकासखंड सांडी में मनरेगा कर्मी हैं. सुभाष राठौर अपनी स्कूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में ज्ञान पुरवा गांव के पास में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे सरकारी विभाग, दीवारें बनी पीकदान
इस बारे में सीओ शिवराम कुशवाहा ने बताया कि थाना सांडी इलाके में मनरेगा कर्मी का ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हो गया था. ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरी थी. पुलिसकर्मी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर थाना सांडी जा रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें लकड़ी के नीचे दबकर पीआरडी जवान की मौत हुई है.वहीं जिला अस्पताल में भर्ती मनरेगा कर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई.