हरदोई: जिले की कोतवाली हरपालपुर पुलिस एक बार फिर विवादों में है. इस बार पुलिस पर एक वृद्ध को कच्ची शराब बेंचने के आरोप में पकड़कर पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके का है. थाना क्षेत्र के खमौरा गांव के दिव्यांग चेतराम के परिवार का कहना है कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान किसी की सूूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उनकी दुकान से एक गैलन के साथ उन्हें उठा लिया.
आरोप है कि, थाने लाकर पुलिस ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी और गैलन में दस लीटर शराब की बरादमगी दिखा दी. इसके बाद पुलिस ने 6 हजार रुपये लेकर बुजुर्ग को छोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित बुजुर्ग को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया.
सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ ने कहा कि, पुलिस पर पिटाई का आरोप लगने के बाद पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है.थानाध्यक्ष के मुताबिक शराब बेचने के आरोप में वृद्ध पहले भी जेल जा चुका है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.