ETV Bharat / state

हरदोई: नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप, गांव के ही युवक के खिलाफ केस दर्ज - हरदोई में छेड़छाड़

यूपी के हरदोई में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि बालिका को रास्ते में रोककर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
पुलिस.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:06 PM IST

हरदोई: जिले में 11 साल की बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि बालिका को रास्ते में रोककर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. छेड़छाड़ की वारदात से आहत बालिका ने मौके पर शोर मचाया. लोगों को आता देख युवक मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

मामला थाना सांडी इलाके के एक गांव का है. गांव में रहने वाला एक परिवार दूध डेयरी का कारोबार करता है. बालिका साइकिल से पड़ोसी गांव दूध देने गई थी. गांव का ही रहने वाला एक युवक भी उसके साथ गया था. वापस लौटने पर रास्ते में युवक ने साइकिल की चेन उतारने का बहाना कर बालिका की साइकिल रुकवा ली. बालिका के साइकिल रोकने के बाद युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. बालिका ने छेड़छाड़ का विरोध किया और शोर मचाया. शोर मचाने पर आस-पास के लोग उसे बचाने दौड़े. लोगों को देख युवक फरार हो गया. घर पहुंचने पर बालिका ने परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद आक्रोशित परिजन शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंचे. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस पीड़िता के 164 का बयान कराने के प्रयास में जुटी है. वहीं पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि बालिका अपने घर से दूध देने गई थी. बालिका के साथ गांव का एक लड़का भी गया था. दोनों वापस लौट रहे थे. लड़के ने बहाना बनाकर उसकी साइकिल रुकवा ली और उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग दौड़े. इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया. छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

हरदोई: जिले में 11 साल की बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि बालिका को रास्ते में रोककर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. छेड़छाड़ की वारदात से आहत बालिका ने मौके पर शोर मचाया. लोगों को आता देख युवक मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

मामला थाना सांडी इलाके के एक गांव का है. गांव में रहने वाला एक परिवार दूध डेयरी का कारोबार करता है. बालिका साइकिल से पड़ोसी गांव दूध देने गई थी. गांव का ही रहने वाला एक युवक भी उसके साथ गया था. वापस लौटने पर रास्ते में युवक ने साइकिल की चेन उतारने का बहाना कर बालिका की साइकिल रुकवा ली. बालिका के साइकिल रोकने के बाद युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. बालिका ने छेड़छाड़ का विरोध किया और शोर मचाया. शोर मचाने पर आस-पास के लोग उसे बचाने दौड़े. लोगों को देख युवक फरार हो गया. घर पहुंचने पर बालिका ने परिजनों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद आक्रोशित परिजन शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंचे. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस पीड़िता के 164 का बयान कराने के प्रयास में जुटी है. वहीं पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि बालिका अपने घर से दूध देने गई थी. बालिका के साथ गांव का एक लड़का भी गया था. दोनों वापस लौट रहे थे. लड़के ने बहाना बनाकर उसकी साइकिल रुकवा ली और उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग दौड़े. इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया. छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.