हरदोई: जिले में भी प्रदेश की तरह हजारों मामलों की विवेचनाएं लंबित हैं, जिसमें दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के भी मामले शामिल हैं. इसी के दृष्टिगत अब हर जिले में विवेचना सेल बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में भी महिला थाना सहित 25 अन्य थानों में 1700 से ज्यादा विवेचनाएं लंबित हैं. सरकार के विवेचना सेल बनाए जाने के निर्देशों का पालन हरदोई पुलिस ने शुरू कर दिया है. यहां सभी थानों में विवेचनाओं को पूरा करने के लिए विवेचकों की टीम निर्धारित कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: रुपये दोगुना करने का लालच दे डॉक्टर ने महिला से की लाखों की ठगी
ऐसे में जब दर्ज मामलों की संख्या बढ़ने लगी तो विवेचनाओं में जिम्मेदार हीलाहवाली करने लगे और विवेचनाएं लंबित होने लगीं. उसी के दृष्टिगत अब मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए अलग विवेचना सेल बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें पुलिस अमले के जिम्मेदार अफसरों को इस सेल की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिससे कि लंबित पड़े मामलों का निस्तारण समय से किया जा सके.
जिले में करीब 3 हजार मामले लंबित थे, जिनकी संख्या अब घट कर 17 सौ के आस पास रह गयी है. वहीं शासन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर अब जिले के सभी थानों में विवेचकों की टीमें नियुक्त कर दी गयी हैं और विवेचना सेल बनाया जा रहा है. जल्द ही इन लंबित पड़े मामलों को भी निस्तारित कर किया जाएगा.
-अमित कुमार, एसपी, हरदोई