हरदोई: जिले में भैंस चोरी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चोरी की गई भैंसों और गाड़ी को बरामद कर लिया. बरामद गाड़ी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- जिले में आए दिन भैंस चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं.
- सुरसा थाना इलाके में भैंस चोरी कर भागने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी.
- पूरे जिले में भैंस चोर गिरोह को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी गई थी.
- इस दौरान लोनार और सांडी पुलिस के साथ भैंस चोरों की मुठभेड़ हुई.
- पुलिस के रोकने पर भैंस चोरों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
- इस दौरान बदमाश गाड़ी छोड़कर चोर फरार हो गए, जिसमें दो भैंस सवार थी.
- पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका.
- पुलिस पकड़ी गई गाड़ी के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है.
पिछले दिनों जिले में एक पिकअप गाड़ी से कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. ऐसा लग रहा था कि बाहर से कोई गाड़ी जनपद में आती है और पशुओं की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. एक-दो जगह वे सफल भी हुए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दिया गया.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी