हरदोई: पुलिस की सर्विलांस टीम और माधोगंज थाने की पुलिस ने सपा नेता की गैस एजेंसी में हुई लूट का खुलासा करते हुए 6 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 74 गैस सिलेंडर, 6 गैस चूल्हा और एक मारुति वैन समेत 25 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है.
- सुरसा थाने के सेमरा चौराहे पर 24 मई की रात गैस गोदाम में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
- वारदात के दौरान इन शातिर बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर गैस गोदाम से 191 सिलेंडर और गैस चूल्हा लूट लिए थे.
- माधोगंज थाने का रहने वाला डोरीलाल रैदास इस गिरोह का संचालक है. इसने अपने साथी कल्लू ,साहिल, विपिन और राम दुलारे के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
- गैस गोदाम से लूट की घटना के बाद पुलिस की सर्विलांस टीम और सुरसा और माधोगंज थाने की पुलिस को इस घटना के खुलासे में लगाया गया था.
- सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक मारुति वैन को पकड़ा जिसमें 8 सिलेंडर और 5 लोग सवार थे जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ में दुकानदार प्रमोद गुप्ता के यहां सिलेंडर बरामद किए हैं. पुलिस ने शातिर लुटेरों और दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इन सभी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 74 गैस सिलेंडर, कई संख्या में गैस चूल्हे, मारुति वैन को बरामद किया गया हैं. इन लुटेरों से लूट का माल खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को जेल दिया गया है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक