हरदोई: जिले में मंगलवार को पुलिस की डंडा मार तस्वीरें सामने आई हैं. एक व्यापारी को पुलिस ने बीच सड़क पर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अपने बचाव में पीड़ित पर सरकारी काम में बाधा डालने की बात बताने में जुटी हुई है.
पुलिस ने व्यापारी की जमकर की पिटाई
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यापारी ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस से होली तक की मोहलत मांगी थी, लेकिन गुस्साए प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे पुलिस को पकड़ कर थाने ले जाने के निर्देश दिए. रास्ते में पुलिस के सिपाहियों ने उसकी जमकर पिटाई भी की. पुलिस की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अपने बचाव में पीड़ित पर सरकारी काम में बाधा डालने की बात बताने में जुटी हुई है.
पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस युवक पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर अपना बचाव करने में जुटी हुई है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें- हरदोईः भाजपा नेता की दबंगई, घर का काम न करने पर युवक की पिटाई