हमीरपुर: कानपुर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब कानपुर से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है. शुक्रवार देर शाम डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और एसपी श्लोक कुमार ने भी यमुना पुल के पास ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को हिदायत दी थी कि वह किसी को भी न आने दें.
डीएम ने कहा कि केवल इमरजेंसी वालों को ही इंट्री दी जाए ताकि संक्रमण से बचा जा सके. डीएम और एसपी के आदेश के बाद शनिवार की सुबह से पुलिस भी सख्त दिखी. कानपुर से आने लोगों को लाॅकडाउन का पालन करने की बात कही गई है, जो वापस हो गए वह तो बच गए, लेकिन जो नहीं माने उनका पुलिस टीम ने चालान किया.
ड्यूटी में तैनात यातायात प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा और महिला दारोगा संगीता यादव ने एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया. इस दौरान पुलिस की सख्ती को देखते हुए कई लोग पहले ही वापस हो लिए, ताकि उनके वाहनों का चालान न हो. पुलिस की सख्ती के चलते कुछ ही देर में यमुना पुल पर सन्नाटा फैल गया.
हमीरपुर जिले में अभी तक एक भी कोरोना पाॅजिटिव न मिलने के कारण हमीरपुर जिला ग्रीन जोन की श्रेणी में है. पड़ोसी जिले कानपुर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए कानपुर बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी है.