हरदोई: जिले की पुलिस ने दो ऐसे शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर अलग-अलग जनपदों में हत्या, लूट और चोरी के संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस चोरी की एक वारदात के खुलासे में लगी हुई थी, इसी दौरान पुलिस को इन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों शातिर अपराधियों की घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी का सामान और कुछ नकदी बरामद की है. पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जिले की सांडी थाना में कन्नौज जिले के जहीरूद्दीन पर हत्या और लूट जैसे 17 गंभीर मामले दर्ज हैं. वहीं हरदोई जिले के सांडी थाना के सखेड़ा गांव के रहने वाले मुख्तार के खिलाफ 11 संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन दोनों को स्थानीय थाना इलाके लखपेड़ा बाग के पास आपराधिक वारदातों की योजना बनाते वक्त गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पुलिस एक भैंस चोरी की वारदात के खुलासे में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए इन बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों की घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी के चांदी के सिक्के और नकद रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार ये दोनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं, जो कि पहले भी हत्या, लूट चोरी, आर्म्स एक्ट, मादक पदार्थ की तस्करी और पशु लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.
वहीं इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि सांडी थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक कन्नौज जिले का, जबकि दूसरा सांडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. कन्नौज जिले के हिस्ट्रीशीटर जहीरूद्दीन के खिलाफ हत्या और लूट जैसे 17 मामले दर्ज हैं, तो वहीं मुख्तार के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं. भैंस चोरी के एक मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा रहा है.