हरदोई: दिल्ली में करीब छह सौ वर्ष पुराने संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में बहुजन समाज कल्याण समिति के लोगों ने आर पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दे डाली है. सरकार विरोधी नारेबाजी कर सभी ने अपना आक्रोश जताया. इसके साथ जल्द ही मंदिर बनवाये जाने की मांग को पूरा किये जाने की बात कही. लिहाजा भविष्य में मांगें न पूरी होने की दशा में और उग्र प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने दी है.
रविदास मंदिर को तोड़ने के विरोध मे प्रदर्शन...
- दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित प्राचीन संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर को तोड़े जाने से आहत बहुजन समाज कल्याण समिति.
- समिति के सैकड़ों सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
- ज्ञापन में मंदिर का पुनः निर्माण कराए जाने तथा उसकी सुरक्षा किए जाने की मांग की गई.
- महापुरुषों की मूर्तियों को खंडित करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी प्रदर्शकारियों ने की है.
पढें- हरदोई: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश
समिति की सदस्या शीला देवी ने कहा दिल्ली में मौजूद करीब छह सौ वर्ष पुराने संत शिरोमणि रविदास मंदिर को सरकार की मिलीभगत से तोड़ दिया गया. अगर हम किसी समुदाय के मंदिरों का अहित नहीं चाहते हैं और न ही करते हैं तो आखिर हमारे मंदिरों और हमारे समुदाय के साथ ऐसा क्यों हो रहा है.
हम सब यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को देने आए हैं. जिसमें मंदिर को जल्द से जल्द बनवाने और उसकी सुरक्षा किये जाने की मांग हमने की है. भविष्य में अगर जल्द ही हमारी मांगे नहीं पूरी हुईं तो हम वृहद प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
-मृदुभावनी, अध्यक्ष, बहुजन समाज कल्याण समिति