हरदोई: जिले में सरकारी अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में आज उस समय हंगामा मच गया, जब यहां क्वारंटाइन किए गए 21 लोगों को दूसरी जगह भेजा जा रहा था. इन लोगों ने दूसरी जगह शिफ्ट होने से इनकार करते हुए अस्पताल और जिला प्रशासन पर क्वारंटाइन सेंटर में आवश्यक जरूरी सुविधाएं मुहैया न कराने का आरोप लगाया है.
ये वह लोग हैं जो बिलग्राम कोतवाली इलाके के रहने वाले हैं और धौलपुर के तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमित जमाती के संपर्क में आए थे. जिसके बाद 22 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था और इनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 21 लोगों के सैंपल कोरोना निगेटिव आए थे.
जिले में एक मदरसे के शिक्षक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में रोजमर्रा की आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद तीन एंबुलेंस से सभी लोगों को दूसरे क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है.