हरदोई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने अपने घर की लाइट बंद कर दीप जलाए. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर लोगों ने संदेश दिया कि भारतवासी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सब एक हैं और कोरोना को देश से भगाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सारा देश और सारा शहर एक साथ खड़ा है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक सभी अपने घरों की लाइट बंद कर दीप जलाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दीप जलाए और टॉर्च और मोमबत्तियां जलाई. लोगों ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया. इस मौके पर लोगों ने संदेश दिया कि कोरोना से लड़ने के लिए हम सब एकजुटता के साथ तैयार हैं. सब मिल कर कोरोना को हराएंगे कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा
इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर वह सभी लोग दीप जला रहे हैं और कोरोना के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़े हैं. उनकी मानें तो वह सभी कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हैं. कोरोना हारेगा और भारतवासी जीतेंगे, देश जीतेगा कोरोना हारेगा. साथ ही लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की भी सराहना भी की.
इसे भी पढ़ें- बरेली में भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, IPS घायल