हरदोई : जनपद में मरीजों के इलाज का दावा करने वाला अस्पताल खुद बीमार पड़ा हुआ है. आलम यह है कि अस्पताल में मरीज मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, वहीं यहां पर मरीजों को पीने का पानी तक नसीब नहीं होता. साथ ही मरीज खुद अपने हाथों से पंखा करते हुए नजर आते हैं.
दरअसल, हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. अस्पताल में न तो पीने का पानी उपलब्ध है और न ही पंखे की सुविधा उपलब्ध है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते इधर से उधर भटकते रहते हैं. साथ ही अस्पताल में रखा जनरेटर भी कबाड़ के रूप में शोभा बढ़ा रहा है.
असुविधाओं के चलते बेहाल है हरदोई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
- अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही हैं मूलभूत सुविधाएं.
- अस्पताल में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है.
- मरीज अपने हाथों से पंखा कर लेते हैं राहत की सांस.
- अस्पताल परिसर में घूमते रहते हैं आवारा कुत्ते.
अस्पताल में पानी की समस्या है, जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है. इंचार्ज से बात करने पर पता चला कि बिजली न होने पर जनरेटर चलाया जाता है, पानी की समस्या को दूर किया जाएगा.
डॉ. एस के रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी