हरदोई: जिले की नगर पालिका द्वारा शहर के बीच में मौजूद शहीद उद्यान में एक लीफ कंपोस्ट मशीन को स्थापित किया गया है. इस मशीन का इस्तेमाल पेड़ से गिरे फूल, पत्तियों आदि को वर्मी कंपोस्ट में बदलने के लिए किया जाएगा. अभी तक इस कचरे को चोरी-छिपे जला दिया जाता था. गढ्ढे में कचरा डाल कर सड़ाने वाली प्रक्रिया से करीब 40 दिन के समयांतराल में जैविक खाद तैयार की जाती थी.
'एक हफ्ते में तैयार हो जाएगी जैविक खाद'
अब इस अत्याधुनिक मशीन के लगने से निष्प्रयोज्य कचरे को जैविक खाद में आसानी से परिवर्तित किया जा सकेगा. इस खाद का उपयोग पार्क में ही पेड़-पौधे आदि लगाने में किया जा सकेगा. इस मशीन से एक हफ्ते के भीतर ही कंपोस्ट बनकर तैयार हो जाएगी.
'स्थान चिह्नित कर लगाई जाएगी मशीन'
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि शुरुआत में शहीद उद्यान में इस मशीन को लगाया गया है. भविष्य में अन्य ऐसी जगहों पर जहां पेड़ों की संख्या ज्यादा है व कचरा अधिकाधिक मात्रा में एकत्र होता है, उन स्थानों को चिह्नित किया जाएगा. चिह्नित स्थानों पर ऐसी ही मशीन लगाई जाएगी. इससे कचरे का निस्तारण अच्छी तरह किया जा सकेगा.
अधिशाषी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि पार्कों आदि में पत्तों व फूलों के निष्प्रयोज्य कचरे के अलावा मंदिरों में चढ़ाए गए फूल आदि को भी उठवा कर उनका इस्तेमाल जैविक खाद बनाने के लिए किया जाएगा. अधिक से अधिक खाद का उत्पादन कर पेड़-पौधों में इस्तेमाल किया जाएगा.