हरदोई: जिले की समस्त तहसील और ब्लॉक को सील कर वहां के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के बाद अब शहरी इलाकों की बारी आ गई है. 2 मई से 10 मई तक हरदोई जिले के 26 वार्डों को तीन चरणों मे सील कर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी.
यहां चरणबद्ध ढंग से वार्ड वार इलाकों को अत्याधुनिक मशीनों से सैनिटाइज भी किया जाएगा. इस सम्पूर्ण लॉकडाउन में जरूरत की चीजों में एक मात्र दूध की सप्लाई कराई जाएगी, जिसके लिए जनपदवासी इस 9120003313 नंबर पर सम्पर्क कर दूध मंगवा पाएंगे. इसके अतिरिक्त अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी.
तीन चरणों मे किया जाएगा सील
जिले के 26 वार्डों में से पहले और दूसरे चरण में 9-9 वार्ड और तीसरे चरण में 8 वार्डों को सील किया जाएगा. इनमें 2 मई से 4 मई तक सिविल लाइन पश्चिमी, नुमाइश पुरवा, बोर्डिंग हाउस, आलू थोक उत्तरी, आलू थोक दक्षिणी, वैट गंज उत्तरी, ऊंचाथोक, देविन पुरवा और सरायथोक पश्चिमी सील रहेंगे.
5 से 7 मई तक लक्ष्मीपुरवा, मोमिनाबाद, सरायथोक पूर्वी, वैटगंज दक्षिणी, महर्षि वाल्मीकि नगर, बहरा सौदागर पश्चिमी, अशरफ टोला, बेहरा सौदागर मध्य व बेहरा सौदागर पूर्वी सील रहेंगे. इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण 8 से 10 मई तक सिविल लाइन पूर्वी, चंदीपुरवा, पेनिपुरवा, रेलवेगंज मध्य, लाइन पुरवा, नई बस्ती, मंगलीपुरवा और आवास विकास कॉलोनी सील किये जायेंगे.
गैरजनपदीय लोगों के लिए बनाए जाएंगे राशन कार्ड
इस सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान नगर पालिका द्वारा गठित की गई टीमें घर-घर जाकर ऐसे लोगों की एक सूची भी तैयार करेंगी, जो बाहर से आकर हरदोई में रह रहे हैं. ऐसे लोगों के राशन कार्ड बनाकर, उन्हें राशन दिए जाने की रणनीति तैयार की गई है, जिससे कि उन्हें राशन पानी की समस्या न झेलनी पड़े. इसी के साथ इस सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सील किए गए क्षेत्रों में सिर्फ दूध की सप्लाई जारी रहेगी. अन्य कोई भी चीज लोगों को नहीं उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए लोगों को पूर्व से ही जरूरत की चीजें स्टॉक करनी पड़ेंगी.
नगर पालिका ईओ ने जानकारी दी कि इस बीच शहर के सभी घरों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें थर्मल स्क्रीनिंग का काम करेंगी. वहीं नगर पालिका द्वारा गठित टीमें गैर जनपदीय लोगों की सूची तैयार कर उनके राशन कार्ड बनाने के साथ ही शहर वासियों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील भी करेंगी.
इससे पीएम की अपील पर हरदोई जिला खरा उतर सके. साथ ही इस सील किए जाने की प्रक्रिया में सभी जनपदि वासियों से सहयोग किये जाने की अपील भी जिला प्रशासन ने की है. कल से शुरू होने वाले इस सम्पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा और ईओ रविशंकर शुक्ला के साथ नगर पालिक के अन्य अधिकारी शहर का जायजा लेने निकले और इलाकों को सील करने की रणनीति तैयार की.