ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के दौरान बस ने कार में मारी टक्कर, चालक की मौत - हरदोई सड़क हादसा

हरदोई में उस वक्त सड़क हादसा हो गया, जब कार सवार युवक हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली को देखकर उसके साथ सेल्फी लेने लगे. उस वक्त तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए.

बस ने कार में मारी टक्कर.
बस ने कार में मारी टक्कर.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 8:16 PM IST

हरदोईः यह दर्दनाक हादसा शाहजहांपुर हाईवे पर हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके में मामा ईंट भट्ठे के पास हुआ. दरअसल हरियाणा प्रांत के महेंद्रगढ़ जिले के थाना अटेली के खोल गांव का रहने वाला सोनू सिंह ओला वैन का ड्राइवर है. सोनू सिंह अपने साथी सोमेंद्र सिंह के साथ हरदोई जिले में 2 सवारियों को छोड़ने के लिए आया था. बताया जा रहा है कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मामा ईंट भट्ठे के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी. ओला वैन में बैठे दोनों युवक नीचे उतर कर ट्रैक्टर ट्राली के साथ सेल्फी लेने लगे. तभी अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, रोडवेज बस की टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए.

चालक की मौत
रोडवेज बस की टक्कर से मौके पर ही सोनू सिंह की मौत हो गई. वहीं सोमेंद्र सिंह और दोनों अन्य युवक घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना बेहटा गोकुल इलाके में मामा ईंट भट्टे के पास एक एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें युवक की मौत हुई है. दरअसल ईंट भट्ठे के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी. कार से उतर कर यह युवक फोटो ले रहे थे. तभी पीछे से आई रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी. इसमें एक युवक की मौत हुई है और 3 लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है.
-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक

हरदोईः यह दर्दनाक हादसा शाहजहांपुर हाईवे पर हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके में मामा ईंट भट्ठे के पास हुआ. दरअसल हरियाणा प्रांत के महेंद्रगढ़ जिले के थाना अटेली के खोल गांव का रहने वाला सोनू सिंह ओला वैन का ड्राइवर है. सोनू सिंह अपने साथी सोमेंद्र सिंह के साथ हरदोई जिले में 2 सवारियों को छोड़ने के लिए आया था. बताया जा रहा है कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मामा ईंट भट्ठे के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी. ओला वैन में बैठे दोनों युवक नीचे उतर कर ट्रैक्टर ट्राली के साथ सेल्फी लेने लगे. तभी अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, रोडवेज बस की टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए.

चालक की मौत
रोडवेज बस की टक्कर से मौके पर ही सोनू सिंह की मौत हो गई. वहीं सोमेंद्र सिंह और दोनों अन्य युवक घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना बेहटा गोकुल इलाके में मामा ईंट भट्टे के पास एक एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें युवक की मौत हुई है. दरअसल ईंट भट्ठे के पास एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी. कार से उतर कर यह युवक फोटो ले रहे थे. तभी पीछे से आई रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी. इसमें एक युवक की मौत हुई है और 3 लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है.
-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.