हरदोई: जिले में दिनोंदिन डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसके चलते डेंगू के मरीजों की संख्या 110 के पार पहुंच गई है साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग लोगों में जागरूकता फैलाने का दावा करने के साथ ही बुखार आने पर नजदीकी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है.
बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या
एडीज मच्छर के काटने से होने वाले डेंगू बुखार के रोगियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 110 पहुंच गई है, जिनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. डेंगू रोगियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार दावे किए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य महकमा लोगों से अपील करने में जुटा है कि लोग दिन में फुल कपड़े पहनें ताकि वे सुरक्षित रहें. डेंगू के लक्षण का एहसास होने पर जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं और अपनी जांच कराएं. जांच में डेंगू पाए जाने पर अस्पताल में ही इलाज कराएं ताकि डेंगू के प्रकोप से सुरक्षित रहा जा सके.
डेंगू के रोगियों के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है, साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच-पांच बेड का वार्ड बनाया गया है, जिससे डेंगू के रोगियों का समुचित इलाज किया जा सके.
इसे भी पढ़ें:- डेंगू से मौत बताने पर निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग का नोटिस
डेंगू के इलाज के लिए जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड बनाया गया है. साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच-पांच बेड के वार्ड बनाए गए हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे दिन में फुल कपड़े पहनें, क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है. वर्तमान समय में डेंगू के मरीजों की संख्या जनपद में 110 पहुंच चुकी है, जबकि एक की मौत भी हो चुकी है.
-डॉ. एस. के. रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी