ETV Bharat / state

हरदोई में क्वारंटाइन वार्ड में वृद्ध महिला की मौत - हरदोई में क्वारंटाइन वार्ड में वृद्ध महिला की मौत

यूपी के हरदोई में क्वारंटाइन वार्ड में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतका के बेटे ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

हरदोई समाचार.
क्वारंटाइन वार्ड में वृद्ध महिला की मौत.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 6:27 PM IST

हरदोई: जनपद के एक सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन वार्ड में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. महिला को दमा और दिल की बीमारी के कारण परिवार वाले सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए थे, जहां डॉक्टरों ने कोरोना जैसे लक्षण देखते हुए महिला को क्वॉरंटाइन कर महिला को वार्ड नंबर 4 में रखा था.

अस्पताल प्रशासन ने महिला का कोरोना टेस्ट भी किया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. आरोप है कि कोरोना के संदेह के कारण अस्पताल प्रशासन ने महिला को क्वॉरंटाइन कर दिया और सही से उपचार नहीं किया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. अस्पताल में क्वॉरंटाइन की गई महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला का दोबारा कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया है. जिला प्रशासन ने अस्पताल के हवाले से प्रथम दृष्टया उपचार में लापरवाही से इंकार करते हुए परिवार के आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं.

14 अप्रैल को लिया गया था महिला का सैंपल

शहर कोतवाली इलाके के शंकर बक्श पुरवा की रहने वाली 62 वर्षीय महिला दुलारी सिंह को 14 अप्रैल को सांस और हृदय संबंधी रोग था. दुलारी सिंह की बेटी और बहू सरकारी एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले गईं. डॉक्टरों ने उनमें कोरोना जैसे लक्षण बताए और अस्पताल के वार्ड नंबर 4 में क्वॉरंटाइन कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने 14 अप्रैल को महिला का कोरोना टेस्ट सैंपल जांच के लिए भेजा था.

मृतका के बेटे ने लापरवाही का लगाया आरोप

मृतक महिला के बेटे का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के संदेह के कारण उनकी मां का उपचार नहीं किया, जिसके कारण उनकी उपचार के अभाव में मौत हो गई. परिवार के लोगों ने डाक्टरों पर कोरोना संदेह के कारण उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. अस्पताल प्रशासन ने महिला की मौत के बाद दोबारा कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया है. वहीं जिला प्रशासन ने महिला के परिजनों के आरोपों के बाद अस्पताल के सीएमएस के हवाले से महिला के समुचित इलाज की बात कहते हुए परिवार के आरोपों की जांच किए जाने के आदेश दिए हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि दुलारी सिंह नाम की महिला दमा और हृदय रोग से पीड़ित थी, उनको जिला अस्पताल लाया गया था. जिला अस्पताल में कोरोना का सैंपल भी लिया गया था और क्वारंटाइन कराया गया था. जिला अस्पताल के सीएमएस से बात की गई है. उनका कहना है कि इलाज में लापरवाही नहीं की गई है. वहीं परिजनों के इलाज में लापरवाही से मौत के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: जनपद के एक सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन वार्ड में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. महिला को दमा और दिल की बीमारी के कारण परिवार वाले सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए थे, जहां डॉक्टरों ने कोरोना जैसे लक्षण देखते हुए महिला को क्वॉरंटाइन कर महिला को वार्ड नंबर 4 में रखा था.

अस्पताल प्रशासन ने महिला का कोरोना टेस्ट भी किया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. आरोप है कि कोरोना के संदेह के कारण अस्पताल प्रशासन ने महिला को क्वॉरंटाइन कर दिया और सही से उपचार नहीं किया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. अस्पताल में क्वॉरंटाइन की गई महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला का दोबारा कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया है. जिला प्रशासन ने अस्पताल के हवाले से प्रथम दृष्टया उपचार में लापरवाही से इंकार करते हुए परिवार के आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं.

14 अप्रैल को लिया गया था महिला का सैंपल

शहर कोतवाली इलाके के शंकर बक्श पुरवा की रहने वाली 62 वर्षीय महिला दुलारी सिंह को 14 अप्रैल को सांस और हृदय संबंधी रोग था. दुलारी सिंह की बेटी और बहू सरकारी एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले गईं. डॉक्टरों ने उनमें कोरोना जैसे लक्षण बताए और अस्पताल के वार्ड नंबर 4 में क्वॉरंटाइन कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने 14 अप्रैल को महिला का कोरोना टेस्ट सैंपल जांच के लिए भेजा था.

मृतका के बेटे ने लापरवाही का लगाया आरोप

मृतक महिला के बेटे का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के संदेह के कारण उनकी मां का उपचार नहीं किया, जिसके कारण उनकी उपचार के अभाव में मौत हो गई. परिवार के लोगों ने डाक्टरों पर कोरोना संदेह के कारण उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. अस्पताल प्रशासन ने महिला की मौत के बाद दोबारा कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया है. वहीं जिला प्रशासन ने महिला के परिजनों के आरोपों के बाद अस्पताल के सीएमएस के हवाले से महिला के समुचित इलाज की बात कहते हुए परिवार के आरोपों की जांच किए जाने के आदेश दिए हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि दुलारी सिंह नाम की महिला दमा और हृदय रोग से पीड़ित थी, उनको जिला अस्पताल लाया गया था. जिला अस्पताल में कोरोना का सैंपल भी लिया गया था और क्वारंटाइन कराया गया था. जिला अस्पताल के सीएमएस से बात की गई है. उनका कहना है कि इलाज में लापरवाही नहीं की गई है. वहीं परिजनों के इलाज में लापरवाही से मौत के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.