हरदोई: जिले में एक तांगा एक बुजुर्ग की मौत की वजह बन गया. मामला जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव का है, जहां सड़क पर खाली खड़े तांगे का घोड़ा अचानक बिदक गया और तांगे सहित भाग खड़ा हुआ. इस दौरान अपने घर के बाहर बैठे एक अस्सी साल के बुजुर्ग रामविलास को घोड़े ने टक्कर मार दी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बुजुर्ग को घोड़े से लगी टक्कर के बाद ही गांव की ही एक अन्य महिला भी इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को एंबुलेंस की मदद से हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली हरपालपुर इलाके के पलिया गांव में खाली तांगा खड़ा था, जहां अचानक बिदक कर घोड़ा तांगा लेकर भाग खड़ा हुआ और एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. साथ ही बताया कि घोड़े की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- IIT कानपुर ने बनाया अनोखा चैम्बर, महज 2 मिनट में वायरस का होगा खात्मा