हरदोई : जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश अब कहर बरपाने लगी है. बारिश के दौरान एक घर का छप्पर गिर गया. छप्पर के नीचे एक वृद्ध और उसकी पोती दब गए. घटना के बाद आनन-फानन में दौड़े ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी, वहीं उसकी पोती घायल हो गई.
ये दर्दनाक हादसा विकासखंड सुरसा और थाना बघौली के अड़ंगापुर गांव का है. जहां रामप्रसाद (60) का परिवार रहता है. रामप्रसाद अपनी पोती के साथ छप्पर के नीचे मौजूद थे. तभी लगातार हो रही बारिश और तेज हवा के चलते छप्पर गिर गया, जिससे रामप्रसाद और उनकी 2 महीने की पोती अंजली छप्पर के नीचे दब गए.
आनन-फानन में दौड़े ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक राम प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी. उनकी पोती घायल हो गयी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने जानमाल के नुकसान का आंकलन किया. वहीं प्रशासन का दावा है कि शासन द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता राशि जल्द से जल्द दिलाई जाएगी.
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि थाना बघौली के अड़ंगापुर के रहने वाले रामप्रसाद अपने छप्पर के नीचे मौजूद थे. तभी बारिश और तेज हवा की वजह से छप्पर गिर गयी. जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई गयी. हादसे में उनकी पोती घायल हुई है. रामप्रसाद को शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि जल्द से जल्द दिलाई जाएगी.