ETV Bharat / state

हरदोई: संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नामित किए गए नोडल अफसर

यूपी के हरदोई जिले में संचारी रोग रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है. संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित कर उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है. अब सभी नोडल अफसर अपनी निगरानी में साफ-सफाई कराएंगे और संचारी रोगों पर नजर रखेंगे.

nodal officers nominated for communicable diseases
हरदोई में नामित किए गए नोडल ऑफिसर
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:25 PM IST

हरदोई: जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए संचारी रोग पखवारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत साफ-सफाई कराने और गंदगी को दूर करने के लिए प्रशासन ने खासतौर से इंतजाम किए हैं. जिन इलाकों में संचारी रोगों के मरीज मिले हैं, उन इलाकों में वृहद पैमाने पर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है, ताकि संचारी रोगों की रोकथाम की जा सके. संचारी रोगों की रोकथाम के प्रयासों की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारियों की नोडल अफसर के रूप में तैनाती की है. सभी नोडल अफसर अपनी निगरानी में साफ-सफाई कराएंगे और संचारी रोगों पर नजर रखेंगे, ताकि इसकी रोकथाम की जा सके.

नामित किए गए नोडल अफसर
जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में जिला प्रशासन ने प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत में नोडल अफसरों की तैनाती की है, जिनके तहत जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं. इनकी निगरानी में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विगत वर्ष जिन गांवों में मलेरिया का सर्वाधिक प्रकोप हुआ था, उन गांवों में विशेष टीम का गठन किया है. इनमें साफ-सफाई, जलभराव का निराकरण, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन, मलेरिया रोधक दवा के छिड़काव के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं.

इन जगहों पर बनाए जाएंगे नोडल ऑफिसर
इनमें विकासखंड हरियावां के हिंगवापुर गांव में उपायुक्त उद्योग केंद्र, मदरावां गांव में जिला पूर्ति अधिकारी, भदेवरा में आईजी रजिस्ट्रेशन, विकासखंड भरावन के जगसारा में रमेश कुमार ओझा सहायक अभियंता ग्राम्य विकास अभिकरण और नरोया में एसपी राव सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,विकासखंड संडीला के बरगदही में अधिशासी अभियंता विद्युत संडीला, सांक में जिला प्रबंधक आवश्यक वस्तु निगम, बेगमगंज में चकबंदी अधिकारी संडीला, गोस्वा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गदौरा में जिला उद्यान अधिकारी, सिकरोरी संडीला में राम भवन वर्मा सीडीपीओ संडीला, वेहसारी में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय और कुरना में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है. यह सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति में दिए गए गांवों में साफ-सफाई कराएंगे, ताकि संचारी रोगों से निजात दिलाई जा सके.

जनपद में संचारी रोग रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है. संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है और इन्हें नोडल बनाया गया है. यह सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति में साफ-सफाई का कार्य कराएंगे, ताकि संचारी रोगों की रोकथाम की जा सके.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

हरदोई: जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए संचारी रोग पखवारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत साफ-सफाई कराने और गंदगी को दूर करने के लिए प्रशासन ने खासतौर से इंतजाम किए हैं. जिन इलाकों में संचारी रोगों के मरीज मिले हैं, उन इलाकों में वृहद पैमाने पर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है, ताकि संचारी रोगों की रोकथाम की जा सके. संचारी रोगों की रोकथाम के प्रयासों की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारियों की नोडल अफसर के रूप में तैनाती की है. सभी नोडल अफसर अपनी निगरानी में साफ-सफाई कराएंगे और संचारी रोगों पर नजर रखेंगे, ताकि इसकी रोकथाम की जा सके.

नामित किए गए नोडल अफसर
जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में जिला प्रशासन ने प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत में नोडल अफसरों की तैनाती की है, जिनके तहत जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं. इनकी निगरानी में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विगत वर्ष जिन गांवों में मलेरिया का सर्वाधिक प्रकोप हुआ था, उन गांवों में विशेष टीम का गठन किया है. इनमें साफ-सफाई, जलभराव का निराकरण, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन, मलेरिया रोधक दवा के छिड़काव के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं.

इन जगहों पर बनाए जाएंगे नोडल ऑफिसर
इनमें विकासखंड हरियावां के हिंगवापुर गांव में उपायुक्त उद्योग केंद्र, मदरावां गांव में जिला पूर्ति अधिकारी, भदेवरा में आईजी रजिस्ट्रेशन, विकासखंड भरावन के जगसारा में रमेश कुमार ओझा सहायक अभियंता ग्राम्य विकास अभिकरण और नरोया में एसपी राव सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,विकासखंड संडीला के बरगदही में अधिशासी अभियंता विद्युत संडीला, सांक में जिला प्रबंधक आवश्यक वस्तु निगम, बेगमगंज में चकबंदी अधिकारी संडीला, गोस्वा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गदौरा में जिला उद्यान अधिकारी, सिकरोरी संडीला में राम भवन वर्मा सीडीपीओ संडीला, वेहसारी में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय और कुरना में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है. यह सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति में दिए गए गांवों में साफ-सफाई कराएंगे, ताकि संचारी रोगों से निजात दिलाई जा सके.

जनपद में संचारी रोग रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है. संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है और इन्हें नोडल बनाया गया है. यह सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति में साफ-सफाई का कार्य कराएंगे, ताकि संचारी रोगों की रोकथाम की जा सके.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.