हरदोई: मां गंगा की सफाई के लिये सरकार ने नमामि गंगे अभियान की शुरुआत की है और गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है. सरकार के इसी प्रयास को सफल बनाने का काम स्वयं समूह के सेवक भी कर रहे हैं. करीब दस हजार की संख्या में मौजूद इन स्वयं सेवकों ने हरिद्वार से लेकर कानपुर तक गंगा की सफाई का बीड़ा 2013 से उठाया है.
इस संगठन ने 2026 तक गंगा को निर्मल करने का प्रण लिया है. यह संगठन सभी जिलों में साइकिलों पर निकलते हैं और गंगा की सफाई कर लोगों को गंगा की निर्मलता को बरकरार रखने के लिए जागरुक करते हैं.
'नमामि गंगा' की भांति ही चल रहा 'निर्मल गंगा अभियान' अखिल विश्व गायित्री परिवार के द्वारा चलाया जा रहा है. इस परिवार के लोग 2013 से हर अमावस्या व पूर्णिमा को गंगा की सफाई का अभियान चला रहे हैं. जिले के राजघाट सहित अन्य दस घाटों पर इस अभियान को चलाया जाता है. वहीं इसके लिए इन स्वयं सेवकों का समूह किसी भी प्रकार का कोई अनुदान या सरकारी मदद की अपेक्षा नहीं करता.