हरदोई: जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के जोगीपुर नौशहरा में खेत गई एक महिला को नवजात बच्चे की आवाज सुनाई दी. महिला ने देखा तो एक नवजात शिशु वहां रो रहा था, जिसे लेकर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस और बाल कल्याण समिति की मेंमर भी मौके पर पहुंचें. इसके बाद उन्होंने महिला से वह बच्चा ले लिया. हालांकि महिला का कहना है कि इस बच्चे को उसे दे देना चाहिए, क्योंकि बच्चे पर उसका हक है.
जानिए क्या है मामला
- शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुर नौशहरा की रहने वाले देसराज की पत्नी सावित्री खेत में शौच के लिए गई थी.
- वहां उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह आवाज की दिशा में गई, जहां उसे नवजात शिशु दिखा.
- सावित्री उस नवजात को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई.
- पुलिस और बाल कल्याण समिति की मेंबर सरिता अग्रवाल भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं.
- उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्चा महिला से ले लिया.
सावित्री ने बताया कि उसने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था. नसबंदी के बाद भगवान ने उसका बेटा छीन लिया. वह इस बच्चे के मिलने के बाद बहुत खुश थी, लेकिन सरकारी व्यवस्था ने उसकी गोद से इस बच्चे को भी छीन लिया. उसका कहना था कि यह बच्चा उसे मिलना चाहिए, क्योंकि इस बच्चे पर उसका हक है.