हरदोई: जिले में घर के बाहर खेल रही 3 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां के कोतवाली बेनीगंज इलाके के एक गांव में बालिका को टॉफी खिलाने के बहाने गांव का ही एक युवक अपने साथ ले गया. वहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया. बहुत देर तक बालिका के ना मिलने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परिजनों को देखकर आरोपी युवक बालिका को छोड़कर भाग गया. आक्रोशित परिजनों ने मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की. पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बालिका को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.
टॉफी खिलाने के बहाने ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म
3 वर्षीय बालिका बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खेल रही थी. गांव का ही रहने वाले 30 वर्षीय पड़ोसी युवक अशोक बालिका को टॉफी खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. बालिका की चचेरी बहन ने उसे ले जाते हुए देख लिया. बालिका के काफी देर तक ना आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान गांव के बाहर एक बाग में परिजनों ने बालिका को खून से लथपथ पाया. परिजनों को आता देखकर अशोक मौके से भाग गया.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
आक्रोशित परिजन बालिका को लेकर स्थानीय कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. इलाकाई पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और बालिका को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि कोतवाली बेनीगंज इलाके में 3 वर्षीय बालिका के साथ उसी गांव के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने मामले की शिकायत की है. इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. साथ ही बालिका को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.