ETV Bharat / state

हरदोई: सपा-बसपा गठबंधन पर नरेश अग्रवाल ने दिया विवादित बयान - uttar pradesh

हरदोई के श्रवण देवी माता मंदिर में आयोजित हुई चुनावी जनसभा में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन को पति-पत्नी का गठबंधन करार दे दिया. अग्रवाल ने यह भी कहा कि गठबंधन कभी भी भाई-बहन और बुआ-भतीजे के बीच नहीं होता लेकिन पति-पत्नी के बीच होता है.

सपा-बसपा गठबंधन पर नरेश अग्रवाल ने दिया विवादित बयान
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 8:37 PM IST

हरदोई : सपा के पूर्व सांसद और वर्तमान भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सोमवार को एक जनसभा के दौरान एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन को पति-पत्नी का गठबंधन करार दे दिया.उन्होंने कहा कि गठबंधन तो अखिलेश और डिंपल के बीच है लेकिन यहां तो गठबंधन कही और हुआ है. अग्रवाल ने यह भी कहा कि गठबंधन कभी भी भाई-बहन और बुआ-भतीजे के बीच नहीं होता.

सपा-बसपा गठबंधन पर नरेश अग्रवाल ने दिया विवादित बयान

जिले के श्रवण देवी माता मंदिर में आयोजित हुई चुनावी जनसभा में अग्रवाल ने आगामी चुनाव को एक युद्ध बताया और कहा कि आज वह उन लोगों के खिलाफ युद्ध का एलान करते हैं जो सैनिकों के शहीद होने पर खुशी मनाते हैं और आतंवादियों के मरने पर दुखी होते हैं.

वहीं हाल ही में मंदिर प्रांगण में शराब बंटवाने के आरोप लगाने वाले सांसद अंशुल वर्मा का इस बार भाजपा से टिकट कट गया, जिसके बाद अंशुल अब साइकिल पर सवार हो चुके हैं. अंशुल का आरोप था कि नरेश अग्रवाल ने मंदिर में पासी समाज के लोगों को बुलवाकर उनको शराब बंटवाई थी और उनका अपमान किया था.

इस मामले को आज नरेश अग्रवाल ने उसी श्रवण देवी माता मंदिर के प्रांगण में चल रहे सम्मेलन के दौरान उठाया और अंशुल को भगौड़ा करार देते हुए उनके लगाए हुए आरोप को झूठ बताया. इस मामले में उन्होंने कहा कि कहीं इन टोपियों में भी शराब न रखी हो.

उन्होंने अंशुल पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने मुझपर बोतल का आरोप लगया था, वो आज खुद बोतल वाले घर में चले गए. अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिसने मेरे ऊपर आरोप लगाया, उनके लिए कहा जाता था कि सूरज अस्त बन्दा मस्त. नरेश ने पूर्व सानाद अंशुल वर्मा को भगौड़ा करार देते हुए जमकर विपक्ष पर कटाक्ष किए.

हरदोई : सपा के पूर्व सांसद और वर्तमान भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सोमवार को एक जनसभा के दौरान एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन को पति-पत्नी का गठबंधन करार दे दिया.उन्होंने कहा कि गठबंधन तो अखिलेश और डिंपल के बीच है लेकिन यहां तो गठबंधन कही और हुआ है. अग्रवाल ने यह भी कहा कि गठबंधन कभी भी भाई-बहन और बुआ-भतीजे के बीच नहीं होता.

सपा-बसपा गठबंधन पर नरेश अग्रवाल ने दिया विवादित बयान

जिले के श्रवण देवी माता मंदिर में आयोजित हुई चुनावी जनसभा में अग्रवाल ने आगामी चुनाव को एक युद्ध बताया और कहा कि आज वह उन लोगों के खिलाफ युद्ध का एलान करते हैं जो सैनिकों के शहीद होने पर खुशी मनाते हैं और आतंवादियों के मरने पर दुखी होते हैं.

वहीं हाल ही में मंदिर प्रांगण में शराब बंटवाने के आरोप लगाने वाले सांसद अंशुल वर्मा का इस बार भाजपा से टिकट कट गया, जिसके बाद अंशुल अब साइकिल पर सवार हो चुके हैं. अंशुल का आरोप था कि नरेश अग्रवाल ने मंदिर में पासी समाज के लोगों को बुलवाकर उनको शराब बंटवाई थी और उनका अपमान किया था.

इस मामले को आज नरेश अग्रवाल ने उसी श्रवण देवी माता मंदिर के प्रांगण में चल रहे सम्मेलन के दौरान उठाया और अंशुल को भगौड़ा करार देते हुए उनके लगाए हुए आरोप को झूठ बताया. इस मामले में उन्होंने कहा कि कहीं इन टोपियों में भी शराब न रखी हो.

उन्होंने अंशुल पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने मुझपर बोतल का आरोप लगया था, वो आज खुद बोतल वाले घर में चले गए. अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिसने मेरे ऊपर आरोप लगाया, उनके लिए कहा जाता था कि सूरज अस्त बन्दा मस्त. नरेश ने पूर्व सानाद अंशुल वर्मा को भगौड़ा करार देते हुए जमकर विपक्ष पर कटाक्ष किए.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले के कद्दावर नेता सपा के पूर्व राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय महा सचिव नरेश अग्रवाल हमेशा से ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं और सुर्खियां बटोरते नज़र आए हैं।आज हरदोई में एक चुनावी जनसभा के दौरान एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं।आयोजन में भाषण के दौरान नरेश अग्रवाल ने सपा के अखिलेश यादव को बताया कल का लौंडा।कहा कि मेरा ही बनाया हुआ नेता और मुझसे ही कहता है कि मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है।वहीं मायावती को होलिका की उपाधि देते हुए चुनावी होली में जल जाने की बात कही।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले के एक मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुई चुनावी जन सभा मे जिले के भाजपा नेता व सपा के पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने आगामी चुनाव के मद्देनजर आज के पहले सम्मेलन के आयोजन से जंग छेड़ दी है।जिसे लेकर इधर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म ही था, की उधर जन सभा के दौरान नरेश अग्रवाल के विवादित बयानों की लढ़ीयां लगना शुरू हो गईं।पहले तो भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कराने की अपील नरेश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं व लोगों से की।उसके बाद सपा से के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और अपनी भड़ास निकलते हुए कहा, की ये अखिलेश जो कल का लौंडा है आज राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बना बैठा है।इसे हमने एमपी बनाया, फिर मुख्य मंत्री बनाया, ये हमारी बहुत बड़ी गलती थी।आज उसने हमारी ही पीठ पर छूरा भोकने का काम किया।कहा कि अखिलेश हमसे कहता है कि हमारे अँगने में तुम्हरा क्या काम है।इस दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए नरेश ने कहा कि जब हमारा उनके अँगने में कोई काम नहीं तो उनका हमारे अँगने में क्या काम।नरेश ने हरदोई के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरी हुई बेइजती का ऐसा बदला लेना कि उनकी तीन पुश्तें याद रखें और भविष्य में जब अखिलेश मेरे सामने खड़े होकर टिकट मांगे तब मुझे ये एहसास होगा कि हरदोई वासियों ने मेरे अपमान का बदला लिया है।

वीओ--2--इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नाम के पहले अक्षर को जोड़ते हुए शराब से मिलान किया।साथ ही होलीका दहन की शुरुआत हरदोई से होने की बात कह उन्होंने बुआ के जलने से माया वटी की तुलना की, कहा कि होलिका भी बुआ थी और हरदोई में जल कर भस्म हो गयी थी।वैसे ही विपक्ष की बुआ भी जल जाएगी और इस बुआ के साथ बबुआ भी जलेगा।

वीओ--3--इस दौरान उन्होंने विपक्ष को बिना दूल्हे की बारात बताया।कहा कि बाराती विपक्ष है लेकिन दूल्हा नरेंद्र मोदी हैं।कहा कि बिना दूल्हे की बारात अगर जाएगी तो बहुत मारी जाएगी।इस तंज के बाद उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए।कहा कि विपक्ष 22 दलों के गठबंधन की वो बारात है जिसमें दूल्हा ही नहीं है।कहा कि जब ये सब आपस मे ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूकते तो देश कैसे चलाएंगे।सुनिए नरेश की जुबानी।

विसुअल
बाईट--नरेश अग्रवाल--भाजपा नेता




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.