हरदोई : सपा के पूर्व सांसद और वर्तमान भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सोमवार को एक जनसभा के दौरान एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन को पति-पत्नी का गठबंधन करार दे दिया.उन्होंने कहा कि गठबंधन तो अखिलेश और डिंपल के बीच है लेकिन यहां तो गठबंधन कही और हुआ है. अग्रवाल ने यह भी कहा कि गठबंधन कभी भी भाई-बहन और बुआ-भतीजे के बीच नहीं होता.
जिले के श्रवण देवी माता मंदिर में आयोजित हुई चुनावी जनसभा में अग्रवाल ने आगामी चुनाव को एक युद्ध बताया और कहा कि आज वह उन लोगों के खिलाफ युद्ध का एलान करते हैं जो सैनिकों के शहीद होने पर खुशी मनाते हैं और आतंवादियों के मरने पर दुखी होते हैं.
वहीं हाल ही में मंदिर प्रांगण में शराब बंटवाने के आरोप लगाने वाले सांसद अंशुल वर्मा का इस बार भाजपा से टिकट कट गया, जिसके बाद अंशुल अब साइकिल पर सवार हो चुके हैं. अंशुल का आरोप था कि नरेश अग्रवाल ने मंदिर में पासी समाज के लोगों को बुलवाकर उनको शराब बंटवाई थी और उनका अपमान किया था.
इस मामले को आज नरेश अग्रवाल ने उसी श्रवण देवी माता मंदिर के प्रांगण में चल रहे सम्मेलन के दौरान उठाया और अंशुल को भगौड़ा करार देते हुए उनके लगाए हुए आरोप को झूठ बताया. इस मामले में उन्होंने कहा कि कहीं इन टोपियों में भी शराब न रखी हो.
उन्होंने अंशुल पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने मुझपर बोतल का आरोप लगया था, वो आज खुद बोतल वाले घर में चले गए. अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिसने मेरे ऊपर आरोप लगाया, उनके लिए कहा जाता था कि सूरज अस्त बन्दा मस्त. नरेश ने पूर्व सानाद अंशुल वर्मा को भगौड़ा करार देते हुए जमकर विपक्ष पर कटाक्ष किए.