हरदोई: जिले में इस दौरान लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है. तमाम ऐसे लोग है, जिन्हें राशन नहीं उपलब्ध हो पा रहा था. हालांकि जिला प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं अब नगर पालिका ने भी एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है.
इसके जरिए करीब 138 राशन के प्रोडक्ट को नगर पालिका लोगों के एक कॉल पर घर बैठे उपलब्ध कराएगा. बता दें कि नगर पालिका ने संकल्प होम डिलीवरी सर्विसेज के नाम से इस होम डिलीवरी सिस्टम की शुरुआत की है. इससे लोगों को बिना किसी समस्या के घर बैठे ही राशन, दवाई, सब्जी व फल इत्यादि मुहैया कराया जा सकेगी.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन व खाद्य सामग्री और सब्जी व फल आदि आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे. हालांकि कुछ दुकानों को जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए खुलवाया हुआ है, लेकिन लोग इस महामारी के भय से घर के बाहर निकलना नहीं चाहते हैं. इसी के मद्देनजर जिले की 13 नगर पालिकाओं में से हरदोई नगर पालिका ने एक पहल शुरू की है जोकि चर्चा का विषय भी बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: UP में 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट होंगे सील, आज रात 12 बजे से लागू होगा फैसला
नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने जानकारी दी कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से व उन्हें घर बैठे ही सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए संकल्प होम डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए व इसकी जानकारी से अवगत कराने के लिए जल्द ही नगर पालिका द्वारा पम्पलेट का वितरण भी कराया जाएगा.