ETV Bharat / state

हरदोईः सड़क हादसे में मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता की मौत - हरदोई शाहजहांपुर हाईवे

यूपी के हरदोई जिले में रविवार को सड़क हादसे में मुरादाबाद के अधिशासी अभियंता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनकी कार हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

etv bharat
मौके पर अधिकारी
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 12:22 AM IST

हरदोईः थाना बेहटा गोकुल इलाके में सैदपुर पुल के पास सड़क हादसे में मुरादाबाद के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की मौत गई. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार अपने किसी कार्य से अपनी कार से ड्राइवर के साथ लखनऊ जा रहे थे. रास्ते में सैदपुर पुल के पास अचानक तीव्र मोड़ आने के चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार जनपद एटा के महरैरा गांव के रहने वाले थे. अधिशासी अभियंता की मौत से उनके परिजनों और विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.

मुरादाबाद के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कार हादसे में मौत हो गई है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. अगली विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-कपिल देव सिंह, एएसपी पश्चिमी

हरदोईः थाना बेहटा गोकुल इलाके में सैदपुर पुल के पास सड़क हादसे में मुरादाबाद के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की मौत गई. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार अपने किसी कार्य से अपनी कार से ड्राइवर के साथ लखनऊ जा रहे थे. रास्ते में सैदपुर पुल के पास अचानक तीव्र मोड़ आने के चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार जनपद एटा के महरैरा गांव के रहने वाले थे. अधिशासी अभियंता की मौत से उनके परिजनों और विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.

मुरादाबाद के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की कार हादसे में मौत हो गई है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. अगली विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-कपिल देव सिंह, एएसपी पश्चिमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.