हरदोई: जिले में एक तेज रफ्तार कार बीच सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई. इससे कार सवार वन विभाग के मुरादाबाद में तैनात मुख्य वन संरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मुख्य वन संरक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- कार-बस की भिड़ंत में तीन की मौत, पांच घायल
जाने पूरा मामला
- मामला हरदोई-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली संडीला इलाके का है.
- एक तेज रफ्तार कार किस तरह से डिवाइडर से टकरा गई.
- हादसे में कार सवार मुरादाबाद मुख्य वन संरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में भर्ती कराया.
- हालत बिगड़ने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
- हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई.
मुरादाबाद के मुख्य वन संरक्षक सुरेश कुमार यादव अपने ड्राइवर के साथ लखनऊ से मुरादाबाद जा रहे थे. रास्ते में कोतवाली संडीला इलाके में एक कस्बा संडीला में डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई, जिससे वह घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
- के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी