हरदोई: हॉकी के खेल को बढ़ावा देने के लिए बाबू श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन जिले के जीआईसी मैदान में किया गया. यह टूर्नामेंट भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के पिता की स्मृति में आयोजित किया गया. इसमें सिर्फ हरदोई के अलावा अन्य जनपदों के खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं गुरुवार को फाइनल मैच में मुरादाबाद ने बरेली को हराकर खिताब अपने नाम किया.
1976 के बाद 2019 में आयोजित हुआ टूर्नामेंट
जिले में बाबू श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन नरेश अग्रवाल द्वारा कराया गया. अपने पिता के नाम से संचालित इस संस्था के माध्यम से नरेश अग्रवाल ने इस हॉकी टूर्नामेंट को 1976 के बाद अब 2019 में दूसरी बार संचालित करवाया है. इस हॉकी प्रतियोगिता को हर वर्ष कराए जाने का संकल्प भी नरेश अग्रवाल के बेटे विधायक नितिन अग्रवाल ने लिया है.
मुरादाबाद ने जीता फाइनल मैच
आखिरी दिन फाइनल मैच मुरादाबाद और बरेली के बीच खेला गया. इसमें मुरादाबाद ने विजय हासिल की. इस आयोजन में सांसद जय प्रकाश रावत और जिलाधिकारी पुलकित खरे मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उनको सराहा.