हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में एक महंत की मौत हो गई. महंत को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया था, जिसके बाद परिजन उसे घर ले आए, जहां उनकी मौत हो गई. मृतक महंत के बेटे ने पिता की हत्या की आशंका जाहिर की है. इस मामले में बेटे की शिकायत पर पुलिस ने महंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
संदिग्ध हालत में आश्रम के महंत की मौत का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके का है, जहां नर्मदा आश्रम के महंत बाबा महेश पुरी (50 वर्ष) बेहोशी की हालत में कांशीराम कॉलोनी के पास मिले. उनके सिर पर चोट का निशान था. परिजन उन्हें लेकर आश्रम पहुंचे, जहां कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो गई.
इस मामले में मृतक के बेटे ने पिता की हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरदोई: हादसों को दावत दे रही क्षतिग्रस्त सड़क, प्रशासन कर रहा अनदेखी
कोतवाली शाहाबाद इलाके के नर्मदा आश्रम के महंत की संदिग्ध हालत में मौत हुई है. बेहोशी की हालत में वह पड़े पाए गए थे. कुछ घंटों बाद उनकी घर में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक