ETV Bharat / state

हरदोई: गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए मोबाइल क्रय केंद्र सक्रिय

यूपी के हरदोई में गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए मोबाइल क्रय केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं. मोबाइल क्रय केंद्र घर-घर जाकर किसानों का गेहूं खरीदेंगे, जिससे गेहूं खरीद का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा.

etv bharat
गेंहू क्रय केंद्र.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 4:28 AM IST

हरदोई: जिले में सुस्त गति से हो रही गेहूं खरीद को देखते हुए शासन ने जिला प्रशासन को इस काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जनपद में अभी तक हुई गेहूं की खरीद लक्ष्य से काफी कम है. ऐसे में गेहूं खरीद के लक्ष्य को जल्द से पूरा करने के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. ये मोबाइल क्रय केंद्र किसानों के घर जाकर उनसे गेहूं खरीदेंगे.

लॉकडाउन के चलते 15 दिन देरी से शुरू हुई गेहूं खरीद 15 अप्रैल से शुरू हुई थी. गेंहू खरीद 15 जून तक पूरा किया जाना था. शासन द्वारा दिए गए एक लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के लिए प्रशासन ने विभिन्न एजेंसियों के 98 केंद्र बनाए थे. इन केंद्रों के द्वारा किसानों के गेहूं की खरीद शुरू की गई. लेकिन अब तक जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 54 प्रतिशत गेहूं की ही खरीद की जा सकी है. लिहाजा सुस्त गति से हो रही गेहूं की खरीद में तेजी लाने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं. ऐसे में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद आगामी 30 जून तक की जाएगी. साथ ही मोबाइल क्रय केंद्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है, जिसके जरिए सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद के साथ ही मोबाइल क्रय केंद्र घर-घर जाकर किसानों का गेहूं खरीदेंगे. किसानों का गेहूं घर बैठे सरकारी मूल्य पर खरीदा जाएगा. ऐसे में गेहूं खरीद का लक्ष्य भी पूरा होगा और किसानों को सहूलियत भी होगी.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में गेहूं खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. अभी तक जनपद में 54 फीसदी गेहूं की खरीद की जा सकी है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है. अब घर-घर जाकर गेहूं की खरीद की जाएगी. गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

हरदोई: जिले में सुस्त गति से हो रही गेहूं खरीद को देखते हुए शासन ने जिला प्रशासन को इस काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जनपद में अभी तक हुई गेहूं की खरीद लक्ष्य से काफी कम है. ऐसे में गेहूं खरीद के लक्ष्य को जल्द से पूरा करने के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. ये मोबाइल क्रय केंद्र किसानों के घर जाकर उनसे गेहूं खरीदेंगे.

लॉकडाउन के चलते 15 दिन देरी से शुरू हुई गेहूं खरीद 15 अप्रैल से शुरू हुई थी. गेंहू खरीद 15 जून तक पूरा किया जाना था. शासन द्वारा दिए गए एक लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के लिए प्रशासन ने विभिन्न एजेंसियों के 98 केंद्र बनाए थे. इन केंद्रों के द्वारा किसानों के गेहूं की खरीद शुरू की गई. लेकिन अब तक जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 54 प्रतिशत गेहूं की ही खरीद की जा सकी है. लिहाजा सुस्त गति से हो रही गेहूं की खरीद में तेजी लाने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं. ऐसे में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद आगामी 30 जून तक की जाएगी. साथ ही मोबाइल क्रय केंद्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है, जिसके जरिए सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद के साथ ही मोबाइल क्रय केंद्र घर-घर जाकर किसानों का गेहूं खरीदेंगे. किसानों का गेहूं घर बैठे सरकारी मूल्य पर खरीदा जाएगा. ऐसे में गेहूं खरीद का लक्ष्य भी पूरा होगा और किसानों को सहूलियत भी होगी.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में गेहूं खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. अभी तक जनपद में 54 फीसदी गेहूं की खरीद की जा सकी है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है. अब घर-घर जाकर गेहूं की खरीद की जाएगी. गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.